home page

Muskan Baby Dance Video: मुस्कान बेबी का डांस देख ताऊ का मचला मन, खुल्लम खुल्ला करने लगे ऐसा काम

 | 
Muskan Baby Dance Video: मुस्कान बेबी का डांस देख ताऊ का मचला मन, खुल्लम खुल्ला करने लगे ऐसा काम

Muskan Baby Dance Video: हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी अपने डांस के लिए काफी मशहूर है। अपनी मुस्‍कुराहट से सबका दिल जीतने वाली मुस्कान का डांस कमाल का होता है।

वह कमर की लचक और फुर्ती से पल में दर्शकों को दीवाना बना देती हैं। इसका ताजा उदाहरण यह वीडियो है, जहां मुस्‍कान बेबी झाड़सा गांव में स्‍टेज पर धमाल मचा रही हैं।


यूट्यूब पर 'सुनीता बेबी ऑफिश‍ियल' चैनल ने साल 2023 में मुस्‍कान बेबी का ये डांस वीडियो शेयर किया है। वह इसमें सफेद रंग के सलवार सूट में जलवा बिखेर रही हैं। मुस्‍कान जिस गाने पर परफॉर्म कर रही हैं, वह सिंगर सोनू कोहली का पॉपुलर सॉन्‍ग 'धराते बलम ने काट दिए' है।

मुस्‍कान बेबी जिस स्‍टेज पर डांस कर रही हैं, उसके पीछे लगे बैनर से पता चलता है कि यह रागनी एक अभ‍िनंदन समारोह के दौरान आयोजित किया गया था। गुरुग्राम के झाड़सा गांव में मुस्‍कान को देखने के लिए भयंकर भीड़ उमड़ी थी। दर्शक तो दर्शक मंच पर किनारे में बैठे ताऊ भी यह डांस देखकर दीवाने हो गए।