RC Upadhyay ने अपने डांस से सपना चौधरी को कर दिया फ़ैल, लाजवाब स्टब देख निहाल जो गए बूढ़े
Haryanvi Dance: सोशल मीडिया पर आए दिन हरियाणवीं डांसर्स (Haryanvi Dancer) के डांस वीडियो वायरल होते रहते है। हरियाणवी गाने 'तेरी आंख्या का यो काजल’ में आपने सपना चौधरी का डांस तो देखा ही होगा। लेकिन अब इसी गाने पर आरसी उपाध्याय का एक डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
इस गाने पर आरसी उपाध्याय (RC Upadhaye) अपने लटको- झटको से सपना चौधरी(Sapna Chaudhary) को भी टक्कर देती नजर आ रही है। आरसी उपाध्याय का ये पुराना डांस वीडियो खूब देखा जा रहा है।
यहां देखें Video ...
ये वीडियो लगभग 7 साल पुराना है, लेकिन आज भी लोग इसे खूब पसंद कर रहे है। दरअसल साल 2017 में शिकोहपुर में एक मूर्ति स्थापना के कार्यक्रम में आरसी उपाधाय पहुंची थीं। इस दौरान उन्होनें स्टेज पर जबरदस्त डांस किया, ये वीडियो उसी दिन का है।
वीडियो को 7 साल पहले Sonotek Punjabi चैनल से यूट्यूब पर शेयर किया गया है। वीडियो में आप देखेंगे हल्के हरे रंग के टाइट सूट में आरसी बेहद खूबसूरत लग रही है। उनके स्टेज पर आते ही 'तेरी आंख्या का यो काजल’ गाना बजता है और आरसी इस गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाती है।
बता दें कि आरसी उपाध्याय हरियाणवी रागनी की उन चुनिंदा कलाकारों में से हैं, जो स्टेज पर सिर्फ डांस ही नहीं करतीं, बल्कि रागनी गाती भी हैं। यही कारण है कि आरसी की पॉपुलैरिटी शहरों से अधिक ग्रामीण इलाकों में भी हैं। जहां आज भी लोकसंस्कृति से जुड़ी रागनी गाई जाती है। बहरहाल, हमें उम्मीद है कि आपको आरसी उपाध्याय का यह डांस वीडियो भी जरूर पसंद आएगा।