OnePlus के 5G स्मार्टफोन को घर लाए सिर्फ आधी कीमत में! 65W फास्ट चार्जर और 50MP कैमरा

OnePlus 9R 5G: अगर आप वनप्लस कंपनी के स्मार्टफोन और प्रोडक्ट्स को खरीदने में ज्यादा रुचि रखते हैं तो यह खबर आपके लिए कमल की रहने वाली है। दोस्तों आप One Plus 9R 5G स्मार्टफोन केको आधी कीमत देखकर इसे अपना बना सकते हैं आईए जानते हैं इस ऑफर के बारे में –

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

आधी कीमत में मिलेगा फोन

वनप्लस One Plus 9R 5G स्मार्टफोन मॉडल केवल आधी कीमत में मिल रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मार्च 2021 में वनप्लस 9 आर 5G स्मार्टफोन को लांच किया गया था। इसके 8GB रैम तथा 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपए थी।

अब इस फोन पर एक बड़ी छूट दी जा रही है। यह छूट लगने के बाद इस स्मार्टफोन को सिर्फ 22,499 रुपए में खरीद सकते हैं। आपको बता दे कि यह छूट केवल कार्बन ब्लैक कलर वेरिएंट पर ही डिजा रही है।

अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने हैं तो आपके सीधे 17,500 रुपए बच जाते हैं। इसके अलावा फोन पर कई सारे बैंक ऑफर भी मिल रहे हैं। आप इनको लगाकर फोन की कीमत को और भी काम कर सकते हैं।

फोन पर बैंक ऑफर के तहत ₹2500 की छूट का लाभ भी दिया जा रहा है, इसके बाद इस स्मार्टफोन की कीमत 1999 रुपए ही रह जाती है।

फोन की खासियत

वनप्लस के इस स्मार्टफोन में आपको 6.5 इंच का OLED डिस्प्ले देखने को मिल जाता है जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट और फुल एचडी प्लस पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आता है। साथी इस फोन में ऑक्टा कोर्स स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर भी देखने को मिल जाता है।

फोन के रियर में चार कमरे का सेटअप दिया गया है, जिसमें 48MP प्राइमरी कैमरा तथा 16MP अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा तथा 5MP माइक्रो लेंस तथा 2MP मोनोक्रोम लेंस शामिल है। इसके अलावा फोन में सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया हुआ है।

तगड़ी बैटरी और 65W फास्ट चार्जर

फोन में 4500mAh की एक तगड़ी बैटरी भी दी हुई है जिसे चार्ज करने के लिए 65W का फास्ट चार्जर फोन के साथ दिया जाता है। इसी फोन में आपको 5G, 4G, LTE, वाई-फाई 6 ब्लूटूथ 5.1,जीपीएस एनएफसी, फिंगरप्रिंट सेंसर तथा टाइप सी पोर्ट जैसे सभी फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

Avi Dulgach

My Name is Avi Dulgach and I have more than 7 Years experience in Digital Media. I have worked website - Haryanaekhabar.com, Haryanapress.com, Newsbbn.in, Livebreaking.in, Haryananews.co, Sarkarinetwork.info, Haryanafamousfood.org, Naikhabar.in, Livebharatupdate.com, todaybreaking.in, Newzrajasthan.com, Timesbull.com, Todaysamachar.in, Jilekinews.com, Subhashyadav.org and some more websites.

View all posts by Avi Dulgach →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *