Samsung Galaxy Watch Ultra: सैमसंग ने लांच की अपनी अब तक की सबसे महंगी गाड़ी! फीचर्स है ऐसे जो आईफोन को फेल करें

Samsung Galaxy Watch Ultra

सैमसंग ने गैलेक्सी अनपैक्ड 2024 में कई प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। इस इवेंट में कंपनी ने अपने फोल्डिंग और फ्लिप फोन के साथ गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा भी लॉन्च किया है। यह पहली बार है जब सैमसंग ने अल्ट्रा ब्रैंडिंग वाली वॉच लॉन्च की है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

कंपनी ने साफ किया है कि गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा को वॉच 7 के हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसमें पावरफुल हार्डवेयर दिया गया है, जो यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस ऑफर करेगा। आइए जानते हैं इसकी डिटेल।

क्या हैं स्पेसिफिकेशन?

इस वॉच में स्क्वायर-सर्कुलर डिजाइन दिया गया है। यानी वॉच का केस स्क्वायर डिजाइन वाला है, लेकिन इसकी स्क्रीन सर्कुलर है। कंपनी का कहना है कि यह वॉच काफी मजबूत है। इसे तैयार करने में टाइटेनियम ग्रेड 4 का इस्तेमाल किया गया है। यह वॉच 10 ATM वाटर रेसिस्टेंट के साथ आती है।

यह वॉच कई वर्कआउट को ट्रैक कर सकती है। इसमें स्विमिंग से लेकर साइकिलिंग तक के ऑप्शन मिलेंगे। गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा एडवांस पर्सनलाइज्ड HD जोन के साथ आती है। इसमें क्विक बटन दिया गया है, जिसकी मदद से आप मैप को कंट्रोल कर पाएंगे और जल्दी से वर्कआउट कर पाएंगे।

गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा में 47mm का डायल दिया गया है। इसमें सफायर क्रिस्टल का इस्तेमाल किया गया है. वॉच 1.5 इंच के सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आती है. यह वॉच Exynos W1000 प्रोसेसर पर काम करती है. इसमें 2GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है. डिवाइस को पावर देने के लिए 590mAh की बैटरी दी गई है.
Samsung Galaxy Watch Ultra (1)

इसमें वायरलेस फास्ट चार्जिंग दी गई है. यह वॉच Wear OS पर काम करती है. इसमें One UI 6 वॉच दी गई है. Watch Ultra में LTE, ब्लूटूथ, WiFi, NFC, GPS जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस वॉच को Android 11 और इससे ऊपर के वर्जन पर चलने वाले डिवाइस के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है. कितनी है कीमत? इसे आप टाइटेनियम सिल्वर, टाइटेनियम ग्रे और टाइटेनियम व्हाइट कलर में खरीद सकते हैं.

Watch Ultra का प्री-ऑर्डर 10 जुलाई से चुनिंदा मार्केट में शुरू होगा. इसकी आम बिक्री 24 जुलाई से शुरू होगी. कंपनी ने इसे 649 डॉलर (करीब 54 हजार रुपये) की कीमत में लॉन्च किया है. भारत में इस वॉच को 59,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है.

Avi Dulgach

My Name is Avi Dulgach and I have more than 7 Years experience in Digital Media. I have worked website - Haryanaekhabar.com, Haryanapress.com, Newsbbn.in, Livebreaking.in, Haryananews.co, Sarkarinetwork.info, Haryanafamousfood.org, Naikhabar.in, Livebharatupdate.com, todaybreaking.in, Newzrajasthan.com, Timesbull.com, Todaysamachar.in, Jilekinews.com, Subhashyadav.org and some more websites.

View all posts by Avi Dulgach →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *