Haryana CET Schedule: हरियाणा में CET के एग्जाम को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। बता दे की प्रदेश के काफी युवा काफी समय से CET के एग्जाम को लेकर चिंतित है। हरियाणा में नया CET प्रस्तावित है। संशोधन के बाद नया CET होगा तो नए पास होने वाले उम्मीदवार भी इन पदों के लिए पात्र हो जाएंगे।
बता दे की युवाओं का इन्तजार अब खत्म होने वाला है। अब जल्द ही एग्जाम का शेडूअल जारी होने वाला है। प्रदेश में अभी तक एक ही CET हुआ है, जिसके बाद पुलिस सिपाही की भर्ती हो चुकी है। उसके बाद लाखों युवाओं को CET का इंतजार हैं।
इसलिए उनकी मांग है कि नया CET होने के बाद ही पुलिस सिपाही के इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए ताकि उन्हें भी मौका मिल सके। युवाओं की मांग को देखते हुए संभावना है कि पुलिस सिपाही के इन पदों की भर्ती सीईटी संशोधन होने के बाद नए सीईटी के अंकों के आधार पर हो यानी नया सीईटी होने से पास होने वाले नए युवाओं को भी मौका मिल जाएगा।
यही वजह है कि सरकार अब सीईटी में संशोधन पर फोकस कर रही है। संभावना है जल्दी ही संशोधित सीईटी को लेकर जो भी प्रक्रिया है वह पूरी कर ली जाएगी।