Sainik School Rewari Jobs: हरियाणा के रेवाड़ी सैनिक स्कूल में कई पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन से लेकर सलेक्शन तक पूरी डिटेल

Sainik School Rewari Vacancy 2024: हरियाणा में नौकरी चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है।रेवाड़ी सैनिक स्कूल, गोथरा ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती अनुबंध के आधार पर की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवारों को सभी विवरणों की जांच करनी चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता 
TGT (इंग्लिश): अंग्रेजी विषय सहित कम से कम 50 प्रतिशत अंकों सहित स्नातक व बी.एड तथा सीटेट/टेट पास.

लोअर डिवीज़न क्लर्क: आवेदक दसवीं पास हो तथा टाईपिंग व 40 शब्द प्रति मिनट की गति व कम्प्यूटर व इंटरनेट का ज्ञान हो.

मेस मैनेजर: दसवीं पास तथा सिविल या डिफेंस कैटरिंग संस्थान चलाने का कम से कम 5 वर्ष का अनुभव व मैस लेखा कार्य का ज्ञान होना चाहिए.

महत्वपूर्ण तारीखें 
आवेदन करने की शुरू तिथि: इन पदों पर 1 दिसंबर से आवेदन शुरु हो चुके हैं।

आवेदन करने की अंतिम तिथि: इन पदों पर आप  20 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क 

जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस: 500/-

एससी/एसटी: इन उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है.

फीस भुगतान का माध्यम: उम्मीदवारों को फीस का भुगतान 500 रूपये के डिमांड ड्राफ्ट के जरिए करना होगा जो रेवाड़ी सैनिक स्कूल के प्रिंसिपल के पक्ष में देय होगा. आवेदक बैंक ड्राफ्ट के पीछे अपना नाम, पूरा पता,  पद का नाम इत्यादि लिख दे.

आयु सीमा 

1. टीजीटी

न्यूनतम आयु: 21 वर्ष

अधिकतम आयु: 35 वर्ष

2. लोअर डिवीज़न क्लर्क/ मेस मैनेजर 

न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

अधिकतम आयु: 50 वर्ष

वैकेंसी डिटेल 

टीजीटी (इंग्लिश) : 01

लोअर डिवीज़न क्लर्क: 01

मेस मैनेजर: 01

कैसे करें आवेदन

आधिकारिक अधिसूचना से पूरी जानकारी प्राप्त करें.
दिए गए लिंक द्वारा अपना अप्लीकेशन फार्म डाउनलोड करें.
आवेदन फार्म को भरें तथा आवश्यक दस्तावेज आवेदन फार्म के साथ लगाएं.
इन सभी दस्तावेजों को एक लिफाफे में रखे.
आवेदन वाले लिफाफे पर Application For the Post of …….“अवश्य लिखें.
भरे गए आवेदन फार्म को Principal, Sainik School, Village Gothra, Rewari, Haryana- 123102“ के पते पर भेज दे.

इस प्रकार होगा उम्मीदवारों का चयन:

1. शॉर्टलिस्टिंग

2. इंटरव्यू

3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

4. मेडिकल एग्जामिनेशन

नोट: अभ्यर्थियों/ उम्मीदवारों से विनम्र निवेदन है कि भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले अधिकारिक विज्ञापन जरुर देखे

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *