IPL 2025: देश दुनियां में जल्द ही IPL के नए सीजन का डंका बजने वाला है। वहीँ इस सीजन में हरियाणा के खिलाडियों पर भी जमकर धनवर्षा हुई है।
हरियाणा के रहने वाले युजवेंद्र चहल ने तो रिकॉर्ड ही तोड़ दिया। वहीँ आईपीएल के 18वें सीजन यानी 2024 में स्विंग गेंदबाज अंबाला छावनी निवासी 26 वर्षीय वैभव अरोड़ा पर भी KKR ने जमकर पैसे खर्च किये है।
KKR ने एक करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा
बता दे की पिछले दो साल से कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर की टीम का हिस्सा रहने वाले वैभव को 60-60 लाख रुपये में खिला रहे थे, उसी टीम ने वैभव को छोड़ने के बाद दोबारा बोली में एक करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा है। जबकि इस से पहले बात करें तो वैभव अरोड़ा को आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स इलेवन ने सबसे ज्यादा राशि दो करोड़ में खरीदा था।
अम्बाला का रहने वाला है वैभव अरोड़ा
बता दे की वैभव का जन्म साल 1997 में अंबाला में हुआ था और वह 14 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेल रहा है। वैभव की आईपीएल में पहली एंट्री 2021 में हुई थी। उस समय कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने ही 20 लाख में खरीदा था। हालांकि वह हिमाचल की तरफ से खेलता है।