हरियाणा के इस जिले में 163 मकानों की तारों को स्थानांतरित करने के प्रस्ताव को मंजूरी, मंत्री अनिल विज ने दी जानकारी

 | 

हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बताया कि महेंद्रगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले 163 रिहायशी मकानों/स्थानों की पहचान की है, जिनके ऊपर से बिजली की तारें गुजर रही हैं।

उन्होंने बताया कि इन तारों को स्थानांतरित करने के प्रस्ताव को राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है तथा यह कार्य 6 महीने के भीतर पूरा हो जाने की संभावना है। अनिल विज हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। इस जवाब पर संबंधित विधायक ने मंत्री अनिल विज का धन्यवाद भी प्रेषित किया।