Ayushman Bharat Scheme: हरियाणा में आयुष्मान कार्ड बनवाना हुआ बेहद आसान! जानें पूरा प्रोसेस

 | 

हरियाणा सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के लिए गोल्डन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को सरल कर दिया है। अब नया राशन कार्ड बनने और पहला राशन लेने के साथ ही पात्र परिवार का नाम आयुष्मान भारत योजना के पोर्टल पर अपडेट हो जाएगा। 

पात्र परिवार का आयुष्मान कार्ड भी अपने आप बन जाएगा। इस कार्ड पर किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकेंगे। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अब आपको आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। 

सरकार ने हर नागरिक को 5 लाख रुपये तक के आयुष्मान कार्ड की सुविधा दी है। हालात ऐसे हैं कि कई लोग गोल्डन कार्ड नहीं बनवा पाए हैं। समस्या के समाधान के लिए कई स्तरों पर काम चल रहा है। विभाग ने नया सॉफ्टवेयर बनाया है। 

सिविल सर्जन डॉ. जयंत आहूजा ने बताया कि जैसे ही राशन कार्ड बनेगा और वे सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान से पहली बार राशन लेंगे, नया सॉफ्टवेयर राशन कार्ड के लिंक को कंज्यूम कर लेगा। 

डॉ. आहूजा के अनुसार इसे आयुष्मान पोर्टल पर अपडेट कर दिया जाएगा। आप सरकारी और निजी अस्पतालों के आयुष्मान भारत काउंटर, कॉमन सर्विस सेंटर से कार्ड प्रिंट करवा सकते हैं।

News Hub