Kaithel News: हरियाणा में सरकार के साथ फ्रॉड करने के नए नए हथकंडे अपनाये जा रहे है। ऐसा ही एक मामला अब नूंह जिले के बाद अब कैथल में सामने आया है। बता दे की कैथल में मनरेगा का पैसा फर्जी जॉब कार्ड बनाकर और फर्जी हाजिरी लगाकर पैसे निकलवाने का काम किया जा रहा है।
विदेशों में रहते है लोग यहाँ लग रही है हाजरी
मनरेगा का पैसे ऐसे लोग खा रहे है जो जर्मनी, इटली, फ्रांस और अन्य देशों में गए हुए है। शिकायतकर्ता अनुसार ऐसे एक दो नहीं बल्कि 20 से 22 व्यक्तियों के फर्जी जॉब कार्ड बना सरकार को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है।शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसने शिकायत कई महीने पहले की थी और आज तक भी इस पर कार्रवाई नहीं हुई।
ऐसे आया सच सामने
शिकायकर्ता ने बताया कि उसके गांव ककराला अनायत के गरीब लोगों को मनरेगा में काम नहीं दिया जा राहा है। उनकी जगह गांव के करीब 22 लोग जो जर्मनी, इटली, पुर्तगाल, मलेशिया और फ्रांस सहित अन्य विदेशी में गए हुए है
उनके नाम के फर्जी जॉब कार्ड बनाकर उन्हें मनरेगा मजदूर दिखाया गया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उनके गांव में जो असल में काम कर रहे हैं उनकी संख्या 40 के करीब है, जबकि गांव में 328 व्यक्तियों के जॉब कार्ड बने हैं। यह काम 2022 से चला रहा हैं।
शिकायतकर्ता ने बताया कि मैंने इसकी शिकायत जुलाई महीने में डीसी और सीएम विंडो पर की थी, लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी मेरी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।