AC खरीदने वालों के लिए होली पर बंपर छूट, कौड़ियों के भाव में बिक रहा 1 Ton वाला एसी

 | 

होली का त्योहार आते ही बाजार में कई शानदार ऑफर्स (Offers) देखने को मिल रहे हैं। अगर आप इस होली अपने घर को ठंडा और आरामदायक बनाना चाहते हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका है। विजय सेल (Vijay Sale) पर Bluestar 1 Ton Portable AC पर बंपर छूट मिल रही है। यह एयर कंडीशनर (Air Conditioner) उन लोगों के लिए परफेक्ट ऑप्शन है जो अपने कमरे को जल्दी ठंडा करना चाहते हैं और साथ ही इसे आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाना चाहते हैं।

सबसे बड़ी बात यह है कि इस AC की असली कीमत 39000 रुपये है लेकिन विजय सेल में यह आपको सिर्फ 31690 रुपये में मिल रहा है। वहीं अगर आपके पास IDFC First Bank का क्रेडिट कार्ड (Credit Card) है और आप EMI ऑप्शन का इस्तेमाल करते हैं तो इस पर आपको 10000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट मिल सकती है। यानी आप इसे सिर्फ 21690 रुपये में खरीद सकते हैं। इस जबरदस्त ऑफर को मिस करना एक बड़ी गलती हो सकती है।

Bluestar 1 Ton Portable AC पर भारी छूट

विजय सेल में Bluestar के इस 1 टन पोर्टेबल AC पर कई तरह के ऑफर्स दिए जा रहे हैं। बिना किसी ऑफर के इसकी कीमत 31690 रुपये है जबकि IDFC First Bank क्रेडिट कार्ड EMI के साथ 10000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। यानी इसकी कीमत घटकर 21690 रुपये रह जाती है।

अगर आप HDFC Bank या YES Bank के क्रेडिट/डेबिट कार्ड EMI ऑप्शन का उपयोग करते हैं तो आपको 2500 रुपये तक की अतिरिक्त छूट मिल सकती है। यानी यह ऑफर कई बैंकों के कार्ड होल्डर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

Bluestar 1 Ton Portable AC के दमदार फीचर्स

तेजी से कूलिंग (Quick Cooling): Bluestar का यह पोर्टेबल AC हाई-कूलिंग कैपेसिटी के साथ आता है जो चिलचिलाती गर्मी में भी आपके कमरे को मिनटों में ठंडा कर देता है।

एंटी-बैक्टीरियल टेक्नोलॉजी (Anti-Bacterial Technology): इसमें खास सिल्वर कोटिंग फिल्टर दिया गया है जो हवा को शुद्ध करता है और बैक्टीरिया को दूर रखता है।

कैस्टर व्हील्स (Caster Wheels): यह एक पोर्टेबल AC है जिसे आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है।

रिमोट कंट्रोल (Remote Control): इसे कंट्रोल करना बेहद आसान है क्योंकि यह एक रिमोट कंट्रोल के साथ आता है जिससे आप अपने बेड या सोफा पर बैठे-बैठे इसे ऑपरेट कर सकते हैं।

क्लासिक लुक (Classic Look): यह AC सफेद रंग में आता है जो किसी भी घर या ऑफिस के इंटीरियर में आसानी से मैच हो सकता है।

Portable AC क्यों खरीदें?

गर्मियों में कई बार ऐसा होता है कि हमें एक कमरे से दूसरे कमरे में जाना पड़ता है और अगर हमारे पास फिक्स्ड स्प्लिट या विंडो AC हो तो उसे शिफ्ट करना आसान नहीं होता। लेकिन Portable AC को कहीं भी ले जाना बेहद आसान होता है।

छोटे घरों और किरायेदारों के लिए बेस्ट: अगर आप किराए के घर में रहते हैं और हर साल शिफ्टिंग (Shifting) करते हैं तो फिक्स्ड AC लगाने की परेशानी से बच सकते हैं।

बिजली की बचत: Bluestar 1 Ton Portable AC इन्वर्टर टेक्नोलॉजी (Inverter Technology) से लैस है जो बिजली की खपत कम करता है और बिजली बिल (Electricity Bill) में बचत करता है।

लो नॉइज़ ऑपरेशन (Low Noise Operation): यह बेहद कम आवाज करता है जिससे रात में बिना किसी परेशानी के अच्छी नींद आ सकती है।