हरियाणा के फतेहाबाद में राधा स्वामी डेरे की सत्संग के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग…देखें मोके के हालत

Haryana News: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है, फतेहाबाद जिले में आज रविवार को सवारियों से भरी एक बस में भयंकर आग लग गई। इससे बस पूरी तरह जल गई।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

ड्राइवर ने सभी यात्रियों को आग पूरी तरह फैलने से पहले ही बस से उतार दिया था और बड़ा हादसा होने से बच गया।

राधा स्वामी डेरे  जा रहे थे श्रद्धालु

मिली जानकारी के अनुसार, हिसार के आजाद नगर से रात में एक प्राइवेट बस श्रद्धालुओं को लेकर सिरसा के सिकंदरपुर स्थित डेरा राधा स्वामी के लिए निकली। जब बस फतेहाबाद के गांव बड़ोपल और धांगड़ के बीच होटल कमल कीकू के पास पहुंची, तो अचानक बस के पिछले टायर ने आग पकड़ ली।Haryana News

कुछ देर बाद पास से गुजर रहे वाहनों में सवार लोगों ने चिल्लाकर इसके बारे में बस के ड्राइवर को सूचना दी।

रवाना किए यात्री

बस के पीछे के टायर में आग लगी देखकर उसने फौरन यात्रियों को बस से उतरने के लिए कहा। उसने बस को पीटकर लोगों को आगाह किया था। इसके बाद बस के सभी यात्री तेजी से बस से उतरने लगे। यात्रियों में थोड़ी हड़बड़ाहट भी थी, लेकिन बिना किसी नुकसान के सभी यात्रियों ने बस खाली कर दी।

इसी के साथ ड्राइवर ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। साथी ही ट्रैवलिंग एजेंसी में घटना की सूचना देकर यात्रियों के लिए दूसरी बस मंगाई। Haryana News

वहीं, फायर ब्रिगेड की गाड़ी देरी से पहुंची, तब तक पूरी बस जल चुकी थी। फायर ब्रिगेड ने आकर बस में सुलग रही आग बुझाई।

 भंडारा और सत्संग

बता दें कि राधा स्वामी डेरा सिकंदरपुर, सिरसा में 30 नवंबर और 1 दिसंबर को 2 दिवसीय सालाना सत्संग और भंडारा आयोजित हो रहा है। इसमें शामिल होने के लिए हरियाणा के अलावा पंजाब, राजस्थान और दिल्ली सहित आसपास के राज्यों से हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *