CET Exam: हरियाणा में CET एग्जाम के लिए इस दिन शुरू होंगे आवेदन, जानें कब होगी परीक्षा

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही CET परीक्षा आयोजित करवाएगा। आयोग इसके लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। इस नोटिफिकेशन में फार्म भरने से लकर एग्जाम तक सभी जानकारी दी जाएगी। इस परीक्षा के लिए 10 नवंबर 2024 आवेदन शुरु हो जाएंगे।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

प्रदेश के कई ऐसे युवा है जो सीईटी परीक्षा पास नहीं होने की वजह से एचएसएससी की भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाए थे। HSSC की भर्ती प्रक्रिया में सिर्फ वही युवा भाग ले सकते हैं जिन्होंने सीईटी परीक्षा पास कर रखी है। जो युवा CET क्वालिफाई नहीं है वो इस परीक्षा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

सीईटी परीक्षा दिसंबर-जनवरी में होने की संभावना है। सीईटी परीक्षा को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जल्द ही नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा। यह नोटिफिकेशन 5 से 7 नवंबर के बीच जारी होने की संभावना

वहीं 10 दिसंबर से हरियाणा के युवा सीईटी परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे। दिसंबर के आखिर और जनवरी की शुरुआत में सीईटी एग्जाम हो सकता है। इसके बाद सीईटी परीक्षा पास करने वाले युवा HSSC की भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

सरकार को जल्द सीईटी का प्रपोजल भेजा जाएगा। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा था कि सीईटी को लेकर जल्द प्रपोजल तैयार किया जा रहा है। यह प्रपोजल सरकार को भेज पूछा जाएगा कि सीईटी एग्जाम एक दिन या ज्यादा दिनों में कराया जाए। सरकार कि स्वीकृति मिलने के बाद ही एग्जाम की तिथि निर्धारित होगी।

3 साल के लिए होगा मान्य

बता दें की CET तीन साल के लिए मान्य होगी। अगर किसी के अंक कम है और वह परीक्षा देकर अंक सुधारना चाहता है तो ऐसा कर सकता है। उसके अधिकतम अंक का स्कोर ही मान्य होगा। पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से CET कराया गया था। अब आयोग इसको लेकर एजेंसी भी तय करनी है।

CET में सामाजिक आर्थिक आधार पर नहीं मिलेंगे 5 अंक

सीईटी परीक्षा में इस बार सामाजिक आर्थिक आधार पर उम्मीदवारों को 5 अंकों का लाभ नहीं मिल पाएगा। जो उम्मीदवार मेरिट में आएंगे उनका ही सिलेक्शन होगा। सीईटी एग्जाम को लेकर हरियाणा सरकार की तरफ से हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को पत्र लिखा गया है। आयोग ने पत्र मिलने के तुरंत बाद ही तैयारियां शुरु कर दी है। बीजेपी ने सत्ता आने से पहले हरियाणा मे ं2 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *