Haryana News: हरियाणा के इन 3 जिलों सीएम सैनी ने दिया नायब तोहफा, कर दी ये बड़ी घोषणा

Haryana News: हरियाणा के सीएम सैनी ने पिछले 24 घंटे के अंदर 3 बड़े फैसले लिए हैं। मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव प्रछार के दौरान जींद के गांवों में जल संकट को दूर करने का वादा किया था। इस वादे पर अमल करते हुए सीएम सैनी ने नहर आधारित पेयजल आपूर्ति योजनाओं के तहत जींद के 7 गांवों को सौगात दी है।

मुख्यमंत्री ने खटकड़, कसून, मोहनगढ़, कुचराना कलां, थुआ और छात्तर के लिए पानी के आउटलेट कनेक्शन को मंजूरी दी है। नई नहर आधारित जलापूर्ति योजना के तहत अगले 15 वर्षों के दौरान मौजूदा घाटे को 25 प्रतिशत से घटाकर 20 फीसदी किया जाएगा। वहीं, सीएम ने फतेहाबाद ब्रांच पर कुटियाना डिस्टी चैनल के जीर्णोद्धार के लिए 1132.31 लाख रुपये की मंजूरी दी।

पेड़ों के कारण रुका था पुनर्वास

सीएम सैनी ने टीएल फतेहाबाद ब्रांच पर कुटियाना डिस्टी चैनल के पुर्नवास के लिए 1132.31 लाख रुपये की राशि को प्रशासनिक स्वीकृति दी है। वन विभाग द्वारा वनों की कटाई का मामला सामने आने की वजह से इस चैनल के पुनर्वास का कार्य शुरु नहीं किया जा सका था। अब वन विभाग चैनल के रास्ते में आने वाले पेड़ों को हटाने के लिए राजी हो गया है तथा वनों की कटाई का कार्य प्रक्रियाधीन है।

कई सालों से चैनल का पुनर्वास नहीं होने की वजह से आसपास के गांवों के हिस्सेदारों को अधिकृत आपूर्ति से वंचित होना पड़ रहा है। लेकिन अब इस स्कीम की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने से जल्द ही इन गांवों के हिस्सेदारों को अपूर्ति मिल सकेगी।

वीआर ब्रिज का होगा पुनर्निर्माण

उजिना डायवर्सन ड्रेन पर वीआर ब्रिज के पुनर्निर्माण तथा डीआर ब्रिज के चौड़ीकरण के लिए 1072.67 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुसार इस घोषणा को क्रियान्वित करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

उजिना डायवर्सन ड्रेन पर वीआर ब्रिज के पुनर्निर्माण के लिए 421.33 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। पुन्हाना से जुरहेड़ा तक उजिना डायवर्सन पर डीआर ब्रिज के चौड़ीकरण तथा जीर्णोद्धार के लिए 651.34 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *