हरियाणा में कैंसर मरीजों के लिए खोले जाएंगे "डे केयर सेंटर", इस जिले में ड्रग टेस्टिंग लैबोरेटरी का होगा आधुनिकीकरण

 | 

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बजट पेश करते हुए बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में कैंसर के मरीजों के लिए "डे केयर सेंटर" खोले जाएंगे। फिलहाल पंचकुला, कुरूक्षेत्र, अम्बाला, यमुनानगर व फरीदाबाद में कैंसर के मरीजों के लिए "डे केयर सैन्टर" चल रहे हैं, शेष 17 जिलों में भी इस वर्ष ऐसे "डे केयर सेंटर" खोले जाएंगे।

उन्होंने आगे जानकारी दी कि दुर्घटनाओं के दौरान तथा ट्रामा में होने वाले ईलाज की सुविधाओं में बढ़ौतरी के लिए 14 जिलों नामतः गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, मेवात, रेवाड़ी, महेन्द्रगढ़, जीन्द, भिवानी, रोहतक, करनाल, पानीपत, सोनीपत, झज्जर व चरखी दादरी के जिला अस्पतालों में 70 एडवांस लाईफ स्पोर्ट एम्बुलेंस एवं अन्य संरचनात्मक सुधारों के लिए भारत सरकार ने वर्ष 2025-26 में 201.59 करोड़ रूपये के निवेश को स्वीकृति दी है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि पंडित नेकी राम शर्मा राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, भिवानी और महार्षि छायावान चिकित्सा महाविद्यालय, कोरियावास में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के दाखिले के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की अनुमति के लिए हम शीघ्र ही आवेदन कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 में ही पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, कुटैल तथा इसमें नवनिर्मित 750 बिस्तर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को भी शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश में निवारक स्वास्थ्य के लिए शहीद हसन खान मेवाती राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, नूंह में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया जाएगा। 

कुरुक्षेत्र में ड्रग टेस्टिंग लैबोरेटरी का होगा आधुनिकीकरण

कुरुक्षेत्र में स्थित राज्य-स्तरीय ड्रग टेस्टिंग लैबोरेटरी का आधुनिकीकरण किया जाएगा, इसके लिए मैनें ₹20 करोड़ का प्रावधान किया है। इसी प्रकार ,पंचकूला में श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड द्वारा दी गई भूमि पर बने राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा बीएएमएस की कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं।

गैर-ऐलोपैथिक चिकित्सा पद्धतियों के अध्ययन, व्यवस्थित शिक्षण, प्रशिक्षण और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए जिला कुरुक्षेत्र के फतुहपुर गांव में लगभग 100 एकड़ भूमि पर श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के भवन का निर्माण कार्य वित्त वर्ष 2025-26 में आरम्भ कर दिया जाएगा। 

इसमें 63 सीटें बीएएमएस की तथा 82 सीटें स्नाकोत्तर स्तर की तथा डिप्लोमा इन फार्मेसी की 63 सीटों का प्रावधान रखा गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि रेवाड़ी व जीन्द में आयुष हर्बल पार्क स्थापित किए जाएंगे। 

अम्बाला में बनेगा राजकीय होम्योपैथिक कॉलेज

जिला अम्बाला के गांव चांदपुरा में राजकीय होम्योपैथिक कॉलेज का प्रावधान किया जाएगा, इसके लिए गांव रामपुर-सरसेहड़ी सामुदायिक केंद्र में 25 बिस्तर का होम्योपैथिक अस्पताल शुरू कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि 421 आयुष औषधालयों एवं 111 उप स्वास्थ्य केंद्रों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर के रूप में अपग्रेड किया गया है। इनमें से 201 आयुष्मान आरोग्य मंदिर को एनएबीएच का प्रमाणीकरण मिल गया है। 

वित्त वर्ष 2025-26 में शेष बचे 332 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को ऐसा प्रमाणीकरण लेने के लिए पर्याप्त बजट प्रावधान का प्रस्ताव किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि स्वास्थ्य विभाग के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आम जन को आयुष चिकित्सा पद्धति तथा इस पर आधारित पोषण, आहार और दिनचर्या का मार्गदर्शन प्रदान करने की व्यवस्था वित्त 2025-26 में कर दी जाएगी।

News Hub