Haryana: हरियाणा में बिजली विभाग का एक और बड़ा कारनामा, उपभोक्ता को भेज दिया 78 लाख16 हजार का बिल

Haryana News:

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Haryana Electricty News: बिजली विभाग अक्सर अपने कारनामों को लेकर चर्चा का विषय रहता है। बिजली बिल वितरण के बाद बिजली निगम ने बड़ी लापरवाही बरती। बसंत विहार में घरेलू उपभोक्ता सरोज बाला को 78 लाख 16 हजार 100 रुपये का बिजली बिल भेजा गया.

बिल में 9,99,322 यूनिट की खपत दिखाई गई है, जो घरेलू उपभोक्ता के लिए असंभव है। बिल में लाखों रुपये के अलावा भारी भरकम फीस भी जोड़ी गई है.

बिजली विभाग द्वारा भेजे गए बिल में 4,69,681 रुपये का ईंधन अधिभार समायोजन, 99,932 रुपये का बिजली शुल्क और 1,51,297 रुपये का नगरपालिका कर शामिल है। इस असामान्य बिल ने उपभोक्ता को टेंशन में डाल दिया है.

उपभोक्ता सरोज बाला के बेटे एडवोकेट विकास गुप्ता ने कहा कि बिजली कनेक्शन उनकी मां के नाम पर लिया गया था। इस बार निगम द्वारा भेजा गया बिल साफ तौर पर निगम की लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करने का निर्णय लिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *