Farmer Protest: हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर बैठे किसानों ने बड़ा ऐलान किया है। आज चंडीगढ़ में हुई मीटिंग में फैसला लिया गया है कि किसान 6 दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगे। इस फैसले के बाद राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है।
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने सरकार से जंतर-मंतर और रामलीला ग्राउंड में प्रदर्शन करने की अनुमति मांगी है। उनका कहना है कि सरकार को निर्णय लेना होगा कि वह संवाद से समाधान चाहती है या दमनकारी कदम उठाएगी।
इस बार फैसला लिया गया है कि किसान इस बार ट्रैक्टर-ट्रॉली के बजाय समूहों में जाएंगे। ताकि प्रशासन को रोकने की रणनीति को चुनौती दी जा सके। शंभू बॉर्डर से दीवार के बावजूद आगे बढ़ने की योजना बनाई गई है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 26 नवंबर से आमरण अनशन पर बैठेंगे।