Haryana Court Jobs: हरियाणा के सिरसा में जिला न्यायालय के कई पदों पर भर्ती होने का सुनहरा मौका, फटाफट करें आवेदन

Haryana Jobs: हरियाणा नई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए काफी अच्छी खबर है। बता दे की जिला और सत्र न्यायाधीश, सिरसा ने चौकीदार, स्वीपर और प्रोसेस सर्वर के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक रोजगार अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार इंडिया पोस्ट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Important Dates
आवेदन करने की शुरू तिथि: 30 नवंबर 2024

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 21 दिसंबर 2024

इंटरव्यू का समय और स्थान: सुबह 9:30 बजे सिरसा डिस्ट्रिक्ट कोर्ट परिसर.

इंटरव्यू की तिथि : प्रोसेस सर्वर के लिए 20-22 जनवरी 2025, चौकीदार के लिए 23-27 जनवरी, चपरासी के पदों के लिए 28-30 जनवरी. ( उम्मीदवारों के नाम के पहले अक्षर के अनुसार)

Education Qualification
चौकीदार/चपरासी: इन पदों के लिए उम्मीदवार का आठवीं पास होना जरुरी है तथा उम्मीदवार को हिंदी अथवा पंजाबी का ज्ञान होना चाहिए.

प्रोसेसर सर्वर: इन पदों के लिए उम्मीदवार 10वीं पास होने चाहिए. तथा उन्हें हिंदी या पंजाबी का ज्ञान होना चाहिए.

Application Fee
किसी वर्ग के उम्मीदवार को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है.

Age Limit
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

अधिकतम आयु: 42 वर्ष

Vacancy Details
चौकीदार

Gen: 05

SC: 02

BCB: 01

ESM(BCA): 01

प्रोसेस सर्वर

SC: 01

BCA: 01

चपरासी 

Gen: 01

SC: 01

ESM (BCB): 01

PwD: 01

How to Apply
इन पदों के लिए आपको ऑफ़लाइन आवेदन भेजनें होंगे.
सबसे पहले दिए गए लिंक से अपना आवेदन फार्म डाउनलोड करें.
आवेदन फार्म में पूरी जानकारी भरे तथा संबंधित दस्तावेज आवेदन फार्म के साथ लगाएं.
आवेदन वाले लिफाफे पर Application For the post of …….“अवश्य लिखें.
भरे गए आवेदन फार्म को District And Sessions Judge, Districts Courts, Complex, 125055 Haryana”.  के पते पर डाक के माध्यम से भेज दें.

उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित आधार पर होगा.

1. इंटरव्यू/ परीक्षा

2. दस्तावेज सत्यापन

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *