Haryana MSP Fasal: हरियाणा में किसानों के लिए ख़ुशख़बरी, सरकार ने दी एमएसपी पर 24 फसलों की खरीद की गारंटी, देखें पूरी लिस्ट
Haryana MSP Fasal: हरियाणा पंजाब में किसानो और सरकार के बिच पिछले काफी दिनों से आंदोलन तूल पकडे हुआ है। हरियाणा में पंजाब की सीमा से सटे शंभू बार्डर (अंबाला) और खनौरी बार्डर (जींद) पर किसानों के धरने- प्रदर्शन जारी हैं।
पंजाब के किसान जहां केंद्र सरकार से फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी लेने के लिए दिल्ली कूच की जिद को लेकर बार्डर पर जमे हुए हैं.
हरियाणा में 24 फसलों को एमएसपी पर खरीद की गारंटी
वहीं हरियाणा में किसानों की 24 फसलों को एमएसपी ( MSP )पर खरीद की गारंटी सरकार ने दे दी है। एमएसपी पर पहले से 14 फसलें खरीद रहीं सरकारी एजेंसियां 10 और फसलों को एमएसपी पर खरीदेंगी।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. राजा शेखर कुंडरू ने 24 फसलों की एमएसपी पर खरीद के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। विधानसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले पांच अगस्त को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में एमएसपी पर जिन फसलों को खरीदने का निर्णय लिया गया था
ये फसलें सरकार खरीदेगी MSP पर
अधिसूचना जारी होने से उसे अब सिरे चढ़ाया जा सकेगा। इनमें रागी, सोयाबीन, नाइजरसीड, कुसुम, जौ, मक्का, ज्वार, जूट, खोपरा, ग्रीष्म मूंग, धान, बाजरा, खरीफ मूंग, उर्द, अरहर, तिल, कपास, मूंगफली, गेहूं, सरसों, चना, मसूर, सूरजमुखी और गन्ना शामिल हैं।
केंद्र सरकार की ओर से भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ), भारतीय कपास निगम (सीसीआइ), भारतीय जूट निगम (जैसीआइ), केंद्रीय भंडारण निगम (सीडब्ल्यूसी), राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नैफेड), राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) विभिन्न फसलों की खरीद करती हैं।
विशेष बात यह कि हरियाणा में रागी, सोयाबीन, नाइजरसीड, कुसुम, जूट और खोपरा जैसी फसलें नहीं बोई जाती हैं, फिर भी इन्हें सरकार ने सूचीबद्ध फसलों में शामिल किया है
।