Haryana News: हरियाणा में किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सरकार ने गेहूं बुआई पर किसानों को 3600 रुपये प्रति एकड़ अनुदान देने के फैसला लिया है। सरकार की और से इसको लेकर पत्र जारी कर दिया गया है। जो किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वे कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं।
आपको बता दें कि खाद्य एवं पोषण सुरक्षा-गेहूं स्कीम के तहत उन्नत तकनीक से अधिक उपज देने वाली किस्मों में गेहूं के समूह प्रदर्शन प्लॉट पर अनुदान किसानों अनुदान मिलेगा। इसका लाभ अंबाला, भिवानी, हिसार, झज्जर, मेवात, पलवल, चरखी दादरी और रोहतक समेत आठ जिलों के किसान उठा सकेंगे।
जारी पत्र के अनुसार एक किसान को केवल 2.5 एकड़ तक का ही लाभ मिलेगा। इस योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर है। किसान आधिकारिक वेबसाइट https://agriharyana.org/ पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।