हरियाणा सरकार का गन कल्चर को प्रमोट करने वाले गानों पर कड़ा एक्शन, कई गानों को किया गया यूट्यूब से डिलीट
Mar 15, 2025, 09:30 IST
| हरियाणा में गन कल्चर को प्रमोट करने वाले गानों पर हरियाणा सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सरकार ने बंदूक और गैंग संस्कृति को बढ़ावा देने वाले गानों को यूट्यूब से हटाना शुरू कर दिया है।
इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने हरियाणा पुलिस को भी फ्री हैंड दिया था कि प्रदेश में बंदूक और गैंग संस्कृति को बढ़ावा देने वाले गानों और फिल्मों पर बैन लगाया जाना चाहिए।
इसके तहत हरियाणा पुलिस ने मासूम शर्मा के “खटोले 2” और “60 मुकदमे” जैसे कई गाने यूट्यूब से हटा दिए हैं। इसके अलावा “कोर्ट में गोली” जैसे गाने भी यूट्यूब से हटा दिए गए हैं।