हरियाणा के लोगों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या सहित इन 5 शहरों के लिए उड़ान भरेंगे जहाज
होली पर हिसार एयरपोर्ट को डीजीसीए (DGCA) से लाइसेंस मिल गया और भाई साहब अब हरियाणा से अयोध्या (Ayodhya) जाना बिल्कुल बटर स्मूद (butter smooth) होने वाला है। वो दिन गए जब दिल्ली या जयपुर जाकर फ्लाइट पकड़नी पड़ती थी अब सीधे हिसार से जहाज उड़ेगा और कुछ ही घंटों में आप रामलला के दर्शन कर सकते हैं।
हिसार एयरपोर्ट से पहली बार उड़ान भरेंगे जहाज
गुरुवार को होली के शुभ अवसर पर महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट को डीजीसीए (DGCA) ने उड़ान भरने का लाइसेंस जारी कर दिया। यानी अब हिसार से चंडीगढ़ (Chandigarh) अयोध्या (Ayodhya) अहमदाबाद (Ahmedabad) जयपुर (Jaipur) और जम्मू (Jammu) के लिए हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। पहले फेज में 70 सीटर प्लेन उड़ेंगे और अगर रिस्पॉन्स जबरदस्त रहा तो आगे और भी रूट जोड़े जाएंगे।
अप्रैल के पहले हफ्ते से अयोध्या के लिए उड़ान की उम्मीद
सरकार और एयरलाइंस एजेंसियों के बीच एमओयू (MoU) साइन हो चुका है और प्लान यह है कि अप्रैल के पहले हफ्ते से अयोध्या के लिए फ्लाइट्स शुरू हो जाएं। हिसार एयरपोर्ट का दो फेज का काम पूरा हो चुका है और अब एयरपोर्ट तैयार है टेकऑफ के लिए। 10000 फुट का रनवे और टैक्सी-वे भी फाइनल टच में है। यानी अब लंबी दूरी के प्लेन भी आसानी से लैंड कर सकेंगे।
फेज तीन की तैयारी शुरू
अब जब हिसार एयरपोर्ट का दूसरा फेज पूरा हो चुका है तो तीसरे फेज की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को भी इनॉगरेशन के लिए निमंत्रण भेजा गया है। तीसरे फेज में हिसार एयरपोर्ट पर 2988 एकड़ में इंटीग्रेटेड मार्केटिंग क्लस्टर (Integrated Marketing Cluster) बनाया जाएगा जिसमें बड़े-बड़े इंडस्ट्रियल और बिजनेस सेटअप होंगे।
44 ऑब्जेक्शन दूर करने के बाद मिला लाइसेंस
भाई साहब इस लाइसेंस के लिए इतनी मेहनत हुई कि पूछो मत। जब एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने लाइसेंस के लिए अप्लाई किया था तो डीजीसीए ने 44 ऑब्जेक्शन लगा दिए। लेकिन हरियाणा सरकार और अथॉरिटी के पसीने छूट गए इन ऑब्जेक्शंस को दूर करने में। एक बार ऑब्जेक्शन दूर करने के बाद फिर से अप्लाई किया गया और जब दोबारा क्लियर हुआ तब जाकर फाइनली डीजीसीए से मंजूरी मिली।
हिसार एयरपोर्ट पर बनेगा शंख के आकार का टर्मिनल
अब बात करें हिसार एयरपोर्ट के मास्टर प्लान की तो यहां 21 लाख पैसेंजर क्षमता वाला शंख के आकार (Conch-Shaped) का टर्मिनल बनेगा। इसकी लागत करीब 450 करोड़ रुपये होगी। इसके अलावा बरवाला चुंगी से एयरपोर्ट तक 6 लेन की शानदार सड़क भी बनाई जाएगी। यह पूरा कंस्ट्रक्शन 37970 वर्ग मीटर के क्षेत्र में होगा यानी स्पेस की कोई कमी नहीं रहेगी।
हिसार एयरपोर्ट पर डीवीओआर सिस्टम इंस्टॉल
अब आप सोच रहे होंगे कि भई छोटे शहर का एयरपोर्ट है तो टेक्नोलॉजी कैसी होगी? तो जनाब हिसार एयरपोर्ट पर भी हाई-लेवल टेक्नोलॉजी लगाई जा रही है। यहाँ डीवीओआर (DVOR - Doppler Very High-Frequency Omni Range) सिस्टम इंस्टॉल कर दिया गया है जो जहाजों को दिशा दिखाने में मदद करता है। यह एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) और ग्राउंड स्टाफ के लिए बहुत जरूरी होता है।
अब रामलला के दर्शन होंगे झटपट
अब तक हरियाणा के श्रद्धालुओं को अयोध्या जाने के लिए ट्रेन या बस पकड़नी पड़ती थी लेकिन अब सीधा प्लेन पकड़ो और पहुँच जाओ। हिसार से अयोध्या की फ्लाइट शुरू होते ही यह रूट जबरदस्त पॉपुलर होने वाला है खासकर उन भक्तों के लिए जो जल्दी से जल्दी रामलला के दर्शन करना चाहते हैं।