हरियाणा के कैथल में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां स्कूटी और कार की टक्कर से बाप-बेटी की मौत हो गई। वहीं 4 कार सवार भी घायल हो गए। मृतकों की पहचान 25 वर्षीय बलिंद्र और हिमांशी के रूप में हुई है।
घायल अवस्था में दोनों को रोहतक पीजीआई से चंडीगढ़ रेफर किया गया था लेकिन हिमांशी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि पिता बलिंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल पुंडरी पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
स्पीड तेज होने के चलते कंट्रोल से बाहर हुई कार
रविवार शाम को बलिंद्र अपनी बेटी हिमांशी के साथ खेत में गया था। बलिंद्र ने अपनी स्कूटी के आगे अपने घास की गठरी रखी थी। जब वह गांव में पहुंचा तो कार टक्कर मार दी कार राजौंद से पाई की तरफ आ रही थी।
जैसे ही कार धर्मकांटा के पास पहुंची तो धर्मकांटा से निकलकर एक ट्रैक्टर सड़क पर आ गया। कार की स्पीड ज्यादा होने की वजह से चालक कार को कंट्रोल नहीं कर पाया और सामने साइड में खड़ी स्कूटी को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई।
टक्कर लगते ही बलिंद्र और हिमांशी गंभीर रुप से घायल हो गए। राहगीरों ने घटना के बारे में परिवार को सूचित किया। पहले घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें रोहतक रेफर कर दिया
पुलिस बोली- रॉन्ग साइड पर ले गया ड्राइवर
पुंडरी थाना के SI दीपक सिंह ने अनुसार कार सवा भाई दूज पर तिलक लगवाकर अपने घर लौट रहे थे। कार सवार 4 लोगों को भी गंभीर चोटें आई है। ट्रैक्टर आगे आने से कार चालक ने कार को गलत साइड पर कर लिया इसी दौरान स्कूटी से टक्कर हो ई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए हैं।
15 दिन पहले हुआ था बेटे का जन्म
दविंदर ने बताया कि बलिंद्र गन्नौर स्थित एक प्राइवेट कंपनी काम करता था। दिवाली की छुट्टी पर वह घर आया हुआ था। 15 दिन पहले ही उसके घर बेटे का जन्म हुआ था।