Haryana Bhiwani Board News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा संचालित करवाई जाने वाली सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी (नियमित) एवं गुरूकुल/विद्यापीठ (पूर्व मध्यमा सह माध्यमिक/उत्तर मध्यमा सह वरिष्ठ माध्यमिक) वार्षिक परीक्षा मार्च-2025 के लिए बिना विलम्ब शुल्क ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि को बढ़ाकर 03 दिसम्बर, 2024 कर दिया गया है ,पहले यह तिथि 27 नवम्बर निर्धारित की गई थी।
यह जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी (नियमित) एवं गुरूकुल/विद्यापीठ (पूर्व मध्यमा सह माध्यमिक/उत्तर मध्यमा सह वरिष्ठ माध्यमिक) की वार्षिक परीक्षा मार्च-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि को बढ़ा दिया गया है।
सभी सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी (नियमित) एवं गुरूकुल/विद्यापीठों के मुखियाओं को सूचित किया जाता है कि वह बिना विलम्ब शुल्क सहित 03 दिसम्बर, 2024 तक आवेदन करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने आगे बताया कि 300 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 04 से 09 दिसम्बर तथा 1000 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 10 दिसंबर से 15 दिसंबर, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
विद्यालयी/गुरुकुल/विद्यापीठ परीक्षार्थी ऑनलाइन पंजीकरण के लिए शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक पर लॉगिन करें। ऑनलाइन पंजीकरण हेतु दिशा-निर्देश विद्यालय की लॉगिन आई.डी. पर उपलब्ध है।