Haryana: हरियाणा में बोर्ड-कॉर्पोरेशन क्लर्क-स्टेनो के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने सैलरी में की बढ़ोतरी

 | 

हरियाणा सरकार (Haryana Govt.) ने बोर्ड और कॉर्पोरेशन में तैनात क्लर्क और स्टेनो को बड़ा तोहफा दिया है और सैलरी में बढ़ोत्तरी की है। सरकार की ओर से जारी आदेश में क्लर्क और स्टेनों के लिए  21,700 रुपए का पे-बैंड लागू किया गया है।

देखें आदेश... 

Haryana News: हरियाणा में बोर्ड-कॉर्पोरेशन क्लर्क-स्टेनो के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने सैलरी में की बढ़ोतरी 

इसे लेकर चीफ फायनेंसर एडवाइजर की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। सरकार ने पे बैंड रैंक करने के फैसला लिया है। पहले क्लर्क-स्टेनों का पे बैंड 19,900 रुपये था। अब सरकार के इस फैसले के बाद इसमें 1800 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। हालांकि बोर्ड और निगमों में तैनात क्लर्क और स्टेनों पे-बैंड 35,400 रुपये करने की मांग कर रहे हैं। 

News Hub