HSSC Joining Shapath Patra 2024- हरियाणा सरकार ने ग्रुप सी के कई पदों पर नौकरी जॉइनिंग के लिए कुछ शर्ते लगाई है। बता दें कि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन ने ग्रुप सी के लिए ली गई सेट मेंस परीक्षा का रिजल्ट कुछ दिन पहले ही जारी किया है। रिजल्ट जारी होने के बाद बात नौकरी जॉइनिंग की आती है। जॉइनिंग होती उससे पहले एचएसएससी ने कुछ अजीब सी शर्ते उम्मीदवारों के सामने रख दी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन शर्तों को काफी अजीबो-गरीब माना जा रहा है।
जॉइनिंग शपथ पत्र (HSSC Joining Shapath Patra)
बता दें कि उच्च शिक्षा विभाग कॉलेज में खाली पदों पर नियुक्तियां हो रही हैं। नौकरी जॉइनिंग करने के लिए कर्मचारियों से शपथ पत्र लिया जा रहा है। इस शपथ पत्र में ये भरवाया जा रहा है कि मैंने दहेज नहीं लिया है, आगे दहेज कभी नहीं लूंगा, दूसरी बीवी नहीं रखूंगा और नई पेंशन स्कीम को अपनाऊंगा।
शपथ पत्र झूठा होने पर जाएगी नौकरी
नौकरी जॉइनिंग के दौरान उम्मीदवारों के सभी दस्तावेजों को अच्छे से जांचा जा रहा है। शपथ प्रमाण पत्र की जांच भी की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस दौरान आपके द्वारा दिया गया शपथ प्रमाण पत्र झूठा निकलता है, तो नियुक्ति रद्द होगी। नियुक्ति रद्द होने के साथ अतिरिक्त कार्रवाई भी की जाएगी। इसी के साथ सभी दस्तावेज बिल्कुल सही होने जरुरी है।
शादीशुदा उम्मीदवारों को देना होगा ये शपथ पत्र
जो उम्मीदवार शादीशुदा है और नियुक्ति के लिए आया है, तो उससे शपथ पत्र देना होगा। इस शपथ पत्र में लिखा होगा कि मैंने अपनी शादी में कोई भी दहेज नहीं लिया है। इस शपथ पत्र पर अपनी पत्नी, पिता और ससुर के सिग्नेचर करवाकर विभाग में जमा करवाना होगा।
जॉइनिंग के 15 दिन में देना है मेडिकल सर्टिफिकेट
सरकारी नौकरी में नियुक्त होने पर शपथ पत्र आपको देना होगा। जिसमें तमाम प्रकार की बातें लिखी हुई है जैसे मैं कभी दहेज नहीं लूंगा, न मैंने कभी दहेज लिया है, जब तक मेरी पत्नी जिंदा है, मैं दूसरी पत्नी नहीं रखूंगा और साथ ही पेंशन स्कीम को अपनाऊंगा। इसी के साथ आपकी जॉइनिंग अगर हो गई है, तो 15 दिनों के भीतर आपको मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाकर विभाग में जमा करवाना होगा।
ये भी है जरुरी-Haryana Family ID Update-हरियाणा में फैमिली आईडी को लेकर बड़ा अपडेट, सरकार ने किया ये काम
Haryana Government- हरियाणावासियों के लिए खुशखबरी, इन योजनाओं पर तुरंत काम करेगी सरकार
HSIIDC, आर्टिटेक्ट और जूनियर इंजीनियर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला