Haryana Police Uniform: हरियाणा में पुलिसकर्मियों की बदल जाएगी वर्दी, जानिए कैसा होगा नया ड्रेस कोड

 

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Haryana Police Uniform: हरियाणा में पुलिसकर्मचारी अब अलग-अलग ड्रेस कोड में दिखाई देंगे। जिला पुलिस कार्यालय से लेकर पुलिस थाने व चौंकियों में तैनात होने वाले जवानों की वर्दी में बदलाव कर दिया गया है। अभी तक वर्दी के हिसाब से अधिकारियों व जवानों को पहचाना जाता था, लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया है।

टोपी के रंग में बदलाव

जिला मुख्यालय पर तैनात पुलिसकर्मियों की टोपी के रंग में बदलाव से लेकर कुछ अन्य बदलाव भी किए गए हैं. रैंक के आधार पर यह वर्गीकरण किया गया है और अब इसी को लेकर तैयारियां की जा रही हैं कि यह अधिकारी व कर्मचारी अब नई वर्दी के साथ जिला मुख्यालय, थानों व चौकियों में दिखाई देंगे.

1 नवंबर से ड्रेस कोड होगा लागू

खास बात यह है कि जिलों में तैनात सभी निरीक्षक से सहायक उपनिरीक्षक तक के कर्मचारी नीले रंग की बैरट कैप नहीं पहनेंगे. DGP द्वारा 28 अक्टूबर को यह आदेश जारी किया गया है और 1 सप्ताह के भीतर आदेश का पालन करना होगा यानि नवंबर महीने की शुरुआत में पुलिसकर्मी नए ड्रेस कोड में दिखाई देंगे.

ये होगी नई ड्रेस

डीजीपी द्वारा जारी आदेश के तहत, जिला मुख्यालय पर तैनात इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी, जो लोअर अथवा इंटर स्कूल पास हैं, उनको खाकी रंग की पी- कैप व खाकी रंग की सीटी डोर पहननी होगी.

इसी तरह हेड कांस्टेबल खाकी रंग की बेल्ट, कैप व खाकी रंग की सीटी डोरी पहनेंगे. इसके अलावा, कार्यालय से ट्रांसफर के बाद यदि बतौर इनवेस्टिगेशन ऑफिसर (IO) तैनात होते हैं तो वे काले रंग की बैरेट कैप अथवा खाकी रंग की पी- कैप व काले रंग की सीटी डोरी पहनेंगे.

जिला मुख्यालय पर तैनात क्लेरिकल स्टाफ व एनजीओ खाकी रंग की पी- कैप व खाकी रंग की सीटी डोरी तथा हेड कांस्टेबल खाकी रंग की बैरट कैप व खाकी रंग की सीटी डोर पहनेंगे.

थाना- चौकियों में होगी यह वर्दी

थाना और चौकियों में तैनात कर्मचारियों के लिए भी रैंक के हिसाब से वर्दी में फेरबदल किया गया है. इसके तहत, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर रैंक व हेड कांस्टेबल, जो लोअर अथवा इंटर स्कूल पास हैं, IO नहीं हैं, वे खाकी रंग की बैरट कैप/ पी- कैप व खाकी रंग की सीटी डोर पहनेंगे. इसके अलावा, उक्त कर्मी जो लोअर अथवा इंटर स्कूल पास नहीं हैं, खाकी रंग की पी-कैप व बैरट कैप तथा खाकी रंग की सीटी डोरी पहनेंगे.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *