Haryana News: हरियाणा में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए जरूरी खबर है। शिक्षा विभाग द्वारा सभी जिलों के DEO को एक आदेश जारी किया गया है, जिसके अनुसार बच्चों के बैंक खाते फैमिली आईडी के आधार पर अपडेट किए जाएं।
जिन विद्यार्थियों के दो खाते हैं, तो दूसरा बन्द करना होगा। मौलिक शिक्षा विभाग के महानिदेशक द्वारा जारी पत्र के अनुसार मासिक स्कीमों के अंतर्गत उपस्थिति के आधार पर विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
कई स्कूलों में ऐसे छात्र है जिनके दो-दो खाते दर्ज किए गए हैं, उन्हें इस प्रोत्साहन राशि का लाभ नहीं मिल पाता है। इसका फायदा उठाने के लिए बच्चों का बैंक खाता फैमिली आईडी में जुड़ाना होगा। साथ ही जिनका खाता नंबर और आईएफएससी कोड गलत भरा गया है वह सही करवा लें।