Haryana to Khatu Shyam Bus: हरियाणा में खाटूश्याम जाने वाले भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है। हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है। अब पलवल से खाटूश्याम तक जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सीधी बस सेवा शुरू की गई है।
इस बस के शुरू हो जाने से इस मार्ग पर पड़ने वाले गांवों के लोगों को भी काफी राहत मिलेगी। राज्य मंत्री गौरव गौतम ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। पलवल रोडवेज डिपो के महाप्रबंधक के अनुसार यह बस सुबह पलवल बस स्टैंड से रवाना होगी और शाम 5 बजे खाटूश्याम पहुंचेगी।
वापसी में यह बस रात्री ठहराव के बाद सुबह 6 बजे खाटूश्याम से चलकर दोपहर 2.30 पर पलवल पहुंचेगी। खाटूश्याम जाने वालों को प्रति व्यक्ति 300 रुपए किराया देना होगा। यह बस सोहना, तावडू, भिवाड़ी, धारूहेड़ा, रेवाड़ी, नारनौल, निजामपुर, पलसाना, नीम का थाना, रींगस होते हुए खाटू श्याम मंदिर तक रास्ता तय करेगी।