HKRN Employees Protest: हरियाणा में एचकेआरएन कर्मियों का प्रदर्शन, नौकरी से हटाने के विरोध में डीसी को सौंपा ज्ञापन
HKRN Employees Protest: हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत लगे कर्मचारियों को हटाने के विरोध में उन्होंने रानी तालाब से लघु सचिवालय तक प्रदर्शन किया। इसके बाद डीसी के माध्यम से सीएम के नाम मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि निगम के तहत लगे कर्मियों को न हटाए जाए और हटाए गए कर्मियों को दोबारा ज्वाइन किया जाए। इस एक्ट में पांच साल से कम सर्विस वालों को भी शामिल किया जाए। HKRN कर्मियों ने कहा कि इसे लेकर जल्द ही विभागीय पत्र जारी किया जाए, ताकि सभी कर्मचारियों को जो सुरक्षा की गारंटी मिल सके।
हटाए गए कर्मचारियों को दोबारा कराएं ज्वाइन
हरियाणा कौशल कर्मचारी संघ के प्रधान सुरजीत चहल ने कहा कि सोमवार को कौशल कर्मचारी कल्याण संघ ने सिंचाई विभाग समेत विभिन्न विभागों से हटाए गए कर्मचारियों को न्याय दिलाने के लिए रोष प्रदर्शन किया है।
संयुक्त सचिव सिकंदर धतरवाल ने बताया कि जींद जिले में नरवाना, टोहाना, सफीदों में 50 से ज्यादा कर्मचारियों को हटाया गया है और उनकी मुख्यमंत्री से मांग है कि हटाए गए कर्मचारियों को दोबारा से ज्वाइन करवाया जाए।
अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेगा संघ
स्टेट एडवाइजर सेनू सैनी ने बताया कि अगर हरियाणा सरकार हटाए गए कर्मचारियों को दोबारा ज्वाइन नहीं करवाती है, तो संघ अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर देगा। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कर्मचारियों की समस्याओं को सुना और सफीदों, नरवाना और उचाना में हटाए गए कर्मचारियों से बातचीत की।
इसके बाद आश्वसन दिया कि मुख्यमंत्री तक उनकी मांगों को पहुंचाने का काम किया जाएगा। इस मौके पर जगसिर सैनी, राजेश जांगड़ा, नवीन मलिक, विक्की पूनिया और जरनैल सिंह भी मौजूद है।