HTET Schedule: हरियाणा में HTET एग्जाम का पूरा शेड्यूल जारी हो चुका है। इसके लिए विभाग की तरफ से आधिकारिक नोटोफिकेशन जारी किया जा चुका है।
फॉर्म भरने की प्रक्रिया 4 नवंबर से शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 14 नवंबर है। इच्छुक उम्मीदवार bseh.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। देखें पूरा शेड्यूल-
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि 4 नवंबर 2024
आवेदन की अंतिम तिथि 14 नवंबर 2024
फॉर्म करेक्शन की तिथि 15 नवंबर 2024 से 17 नवंबर 2024
कब होगी परीक्षा
PGT परीक्षा 07-12-2024
TGT परीक्षा 08-12-2024
PRT परीक्षा 08-12-2024
योग्यता
HTET Level 1 (Class 1-5) PRT Teacher परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 कक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होनी चाहिए/2 साल का एलीमेंट्री एजुकेशन डिप्लोमा/स्पेशल एजुकेशन/B.Ed. जरुरी है।
Level 2 TGT Teacher (Class 6 to 8) में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के बैचलर डिग्री में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक/2 साल का एजुकेशन डिप्लोमा/एलीमेंट्री एजुकेशन /B.Ed. OR B.El.Ed डिग्री होना आवश्यक है।
HTET Level 3 PGT Teacher (Class IX to XII) में मास्टर्स डिग्री में 50 प्रतिशत अंकों के साथ B.Ed. करने वाले अभ्यर्थी फॉर्म भर सकते हैं।