Haryana BPL Ration: हरियाणा में अपात्र लोग भी ले रहे BPL सेवा का लाभ, सर्वे में हुआ खुलासा

 | 

Haryana BPL: हरियाणा विधानसभा में बीपीएल धारकों की बढ़ती संख्या का मुद्दा उठाए जाने के बाद हिसार में भी प्रशासन सतर्क हो गया है। अब परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में छेड़छाड़ करना मुश्किल होगा।

इसलिए परिवार पहचान पत्र में आय कम दिखाने वालों पर नकेल कसने के लिए प्रशासन ने जांच के लिए सर्वे शुरू करवा दिया है। इस सर्वे में कुछ केस चौंकाने वाले मिले हैं। 

लोग पीपीपी में आय कम दिखा देते हैं, जबकि घर बहुमंजिला है। इसलिए प्रशासन पीपीपी वालों की रैंडमली सूची उठाकर सर्वे करवा रहा है। हर माह ब्लॉक वाइज सूची तैयारी होती है। 

सरकार को चूना लगा रहे लोग

इसके बाद प्रशासन की टीम मौके पर जाकर पता लगाती है। सर्वे में किसी का 2 से 3 मंजिला मकान मिला है, तो किसी की सालाना इनकम भी 5 से 6 लाख तक मिली है। 

एक तरह से अपात्र लोग प्रशासन और सरकार को चूना लगा रहे हैं। जब इन लोगों का बहुमंजिला मकान देखा तो टीम भी दंग रह गई। ज्यादातर लोगों ने खेतों में ढाणी बनाई हुई है। 

अब टीम ने इन लोगों की रिपोर्ट बनाकर प्रशासन को भेज दी है। एडीसी कार्यालय की ओर से इनकी रिपोर्ट बनाकर फूड एंड सप्लाई विभाग को भेज दी गई है, ताकि वेरिफिकेशन के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा सके।