home page

Haryana JBT Teacher: हरियाणा में जेबीटी शिक्षकों के होंगे ऑनलाइन तबादले, सीएम सैनी ने लगाई फैसले पर मुहर

 | 
Haryana JBT Teacher: हरियाणा में जेबीटी शिक्षकों के होंगे ऑनलाइन तबादले, सीएम सैनी ने लगाई फैसले पर मुहर

Haryana News: हरियाणा शिक्षा विभाग में जेबीटी शिक्षकों के एक जिले से दूसरे जिले में तबादले और पोस्टिंग का इंतजार करने वाले शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। अप्रैल से पहले जेबीटी शिक्षकों के तबादले करने के लिए होमवर्क पूर्ण किया जा चुका है। इस पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ऑफिस की ओर से मुहर लगा दी गई है। पहले एक जिले से दूसरे जिले में तबादले कराने का विकल्प खोला जाएगा, इसके बाद में जिले के अंतर्गत तबादलों की मुहिम चलेगी। 

शिक्षकों की तकलीफों को किया जाएगा दूर

अहम बात यह है कि इस बार जेबीटी शिक्षकों के तबादलों में पिछली बार शिक्षकों को हुई तकलीफों को दूर किया जा रहा है। इस बारे में सूबे के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने अफसरों को दिशा निर्देश जारी किए हैं, क्योंकि अधिकांश शिक्षकों ने पिछली बार हुए तबादलों का कोई फायदा जेबीटी शिक्षकों को नहीं होने की पीड़ा सीएमओ के आला अफसरों व मंत्री से की है। इसलिए अफसरों को तबादला नीति में बदलाव के आदेश भी दिए गए हैं।

600 से भी ज्यादा शिक्षकों की हो चुकी है पदोन्नति

सूबे में जेबीटी शिक्षकों को बड़ी संख्या में टीजीटी और पीजीटी बन जाने के बाद में सैकड़ों की संख्या में पद खाली ही गए हैं। सूत्रों का कहना है कि 600 से भी ज्यादा जेबीटी शिक्षकों की पदोन्नति हो चुकी है। इस तरह से आने वाले दिनों में जेबीटी तबादलों की मुहिम चलने की स्थिति में इधर-उधर, परेशान होने वाले शिक्षकों को राहत मिलने जा रही है। जहां दूसरे जिलों से अपने गृह जिलों में आ जाएंगे, वहीं दूसरे चरण में उन्हें उनके गांव और कस्बों के पास में पोस्टिंग का तोहफा भी सूबे की नायब सैनी सरकार देने की तैयारी में है।