Haryana News: हरियाणा में लाखों लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। प्रदेश अब शराब के ठेकेदार अब अपनी मन मर्जी से हर जगह पर ठेके नहीं खोल पायेंगें। अक्सर आप ने देखा होगा की शराब की दुकानें मंदिर या फिर शिक्षण संस्थान के पास होते है।
लेकिन अब मुख्यमंत्री नायब सैनी ने निर्देश दिए कि गांवों में शराब के ठेके घरों, स्कूलों व धार्मिक स्थलों से उचित दूरी पर लगाए जाएं तथा ठेके न लगाने के लिए ग्राम पंचायत से प्रस्ताव प्राप्त करना अनिवार्य होना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने विभाग के अधिकारियों को छोटे व्यापारियों की लंबित कर राशि के निपटान के लिए एकमुश्त समाधान योजना लाने का निर्देश दिया।
नशा ख़त्म करने के लिए विकसित होगा पोर्टल
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राज्य में नशीली दवाओं की समस्या को खत्म करने के लिए एक पोर्टल विकसित करने का भी निर्देश दिया, जिस पर कोई भी व्यक्ति मादक पदार्थों की तस्करी की रिपोर्ट कर सके।
ऐसी जानकारी देने वाले व्यक्ति को सरकार की ओर से पुरस्कृत भी किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि नशे की समस्या को खत्म करने के लिए आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों को हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और पुलिस के साथ मिलकर समन्वय बनाकर काम करना चाहिए।