हरियाणा में भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट जारी, देखें कौनसे जिले में हैं सबसे ज्यादा भ्रष्ट पटवारी ?

 | 

हरियाणा के भ्रष्ट पटवारियों को सुधारने की तैयारी अब राजस्व विभाग ने कर ली है। इसी के चलते अब हर जिले की तहसीलों में भ्रष्ट पटवारियों का पूरा लेखा जोखा विभाग की तरफ से तैयार किया गया है।

राजस्व विभाग के एक गोपनीय आदेश के मुताबिक हर जिले की तहसीलों में भ्रष्ट पटवारियों का ब्यौरा जिला उपायुक्त को सौंपा गया है।

माना जा रहा है कि अब तहसीलों में पैसे लेकर काम करने वालों की खिंचाई होने वाली है।

देखें कौनसे जिले में हैं सबसे ज्यादा भ्रष्ट पटवारी

1