New Highway: हरियाणावासियों को नए साल पर बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। अब जींद से सोनीपत पहुंचने में केवल एक घंटा लगेगा। इस न्यू ईयर पर जींद सोनीपत ग्रीनफील्ड हाईवे खुल सकता है। इस हाईवे का निर्माण कार्य 4 साल पहले शुरू हुआ था।
इस हाईवे के खुल जाने से IGI एयरपोर्ट जाने वालों को काफी सुविधा मिलेगी। इस 80 किलोमीटर हाईवे पर करीब 799 करोड़ रुपये की राशि खर्च हुई है। अगले 2 महीनों में इसका निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है।
इन लोगों को मिलेगा फायदा
इस नेशनल हाईवे के शुरू हो जाने के बाद जींद से सोनीपत, दिल्ली या पानीपत की तरफ जाने वाले वाहनों को गोहाना शहर में एंट्री की जरूरत ही नहीं रहेगी। वाहन गोहाना शहर के बाहर बाईपास से ही निकल जाएंगे।