HISAR NEW RING ROAD: हरियाणा के हिसार जिले के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है बता दे की राजगढ़ से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों के लिए प्रस्तावित रिंग रोड पर काम शुरू कवायद तेज हो गई है। बता दे की हिसार के इस रिंग रोड के निर्माण से आमजन के साथ साथ कई सो गांव के लोगों की किस्मत पलट जायगी।
23 किलोमीटर लम्बी परियोजना
बता दे की गांव देवा से कैंट तक 23 किलोमीटर लंबी यह परियोजना सिरे चढ़ती है तो हिसार के अंदर से गुजर रहे भारी वाहनों के कारण होने वाले हादसों और जाम फ्री होने वाला है।
बरवाला विधायक और लोक निर्माण मंत्री रणबीर सिंह गंगवा और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने केंद्रीय सड़क एवं यातायात मंत्री नितिन गडकरी से इस प्रोजेक्ट पर बात की है। इस पर गडकरी ने डीपीआर मांगी है। उमीद्द की जा रही है की केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री के बिच यह चर्चा बड़ी ही सकारत्मक रही है।
हरियाणा राजस्थान दिल्ली को मिलेगा भरपूर लाभ
भाजपा सरकार के पिछले कार्यकाल में भी इस रिंग रोड को बनाने की चर्चा हुई थी, लेकिन प्रोजेक्ट को लेकर किसी भी तरह की चर्चा आगे नहीं बड़ी थी।
रिंग रोड नहीं होने से भारी वाहन शहर के अंदर से गुजरते हैं। राजस्थान से आने वाले वाहनों को दिल्ली की तरफ जाना है तो राजगढ़ रोड के जरिये शहर में दाखिल होते हैं और साउथ बाईपास से होकर एनएच 9 पर चढ़ते हैं। ऐसा होने पर शहर के अंदर पूरी तरह से वयवस्था बिगड़ जाती है और आमजन के साथ वाहन चालकों को भी काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है।
इसी तरह दिल्ली से आने वाले वाहनों को राजस्थान जाना है तो वे भी शहर के अंदर से होकर जाते हैं। लम्बी दुरी के इन वाहन चालकों का काफी मात्रा में डीजल के साथ टाइम भी यहीं खपत होता है। अब अच्छी खबर ये सामने आ रही है की इन लोगों को अब सब चीजों से छुटकारा मिलने वाला है।