Bharat Bandh: आज बंद है भारत, जानें क्या है वजह और कौन-कौन सी सेवाएं रहेंगी ठप और क्या खुला रहेगा

Bharat Bandh: देशभर के विभिन्न दलित संगठन आज यानी 21 अगस्‍त को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ सड़क पर उतरे हैं और उन्होंने भारत बंद का ऐलान किया है। ये सभी संगठन एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर नाराज है और इनकी मांग है कि सुप्रीम कोर्ट अपने फैसले पर पुनर्विचार करें। आइए जानते हैं आज के दिन क्या खुलेगा और क्या-क्या बंद रहेगा।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

 

 

दरअसल, हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर फैसला सुनाया है। जिसमें SC ने कहा था कि सभी SC और ST जातियां और जनजातियां एक समान वर्ग नहीं हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि कुछ जातियां अधिक पिछड़ी हो सकती हैं। ऐसे में इन पिछड़े लोगों के विकास के लिए राज्‍य सरकारें एससी और एसटी आरक्षण का वर्गीकरण (Sub-Classification) और अलग से कोटा निर्धारित कर सकती है। ऐसा करना संविधान के Article-341 के खिलाफ नहीं है।

हालांकि, उच्चतम न्यायालय ने आरक्षण कोटे में कोटा निर्धारित करने के फैसले के साथ ही राज्यों को जरूरी हिदायत भी दी थी। जिसमें कहा गया कि राज्य सरकारें अपने हिसाब से यह फैसला नहीं कर सकतीं। इसमें भी दो शर्तों को ध्यान में रखना होगा।

क्‍या हैं दो शर्त

-एससी आरक्षण में किसी एक जाति को 100 प्रतिशत तक का कोटा नहीं दिया जाएगा।
– राज्य सरकारें एससी में शामिल किसी जाति का कोटा तय करने से पहले उसकी हिस्सेदारी सही डाटा लें।

ये राजनीतिक पार्टियां कर रहीं भारत बंद का समर्थन

बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP)
-भीम आर्मी
-आजाद भारत आदिवासी पार्टी
-कांग्रेस समेत कुछ अन्य पार्टियों के नेता भी इसके समर्थन में है।

भारत बंद में क्या खुला रहेगा?

भारत बंद के दौरान  एम्बुलेंस, अस्पताल और चिकित्सा सेवाओं समेत अन्य इमरजेंसी सेवाएं खुली रहेंगी।
-सरकारी दफ्तर, बैंक, पेट्रोल पंप , स्कूल और कॉलेज में नियमित रूप से काम काज होता रहेगा।
-सार्वजनिक परिवहन और रेल सेवाएं चालू रहेंगी।

 

 

भारत बंद को लेकर राजस्थान के इन जिलों में घोषित हुई  छुट्टी

-जयपुर
-दौसा
-भरतपुर
-गंगापुर सिटी
-डीग

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *