Haryana Roadways: हरियाणा के रोडवेज यात्रियों के लिए बड़ी खबर, किराये में हुई इतनी बढ़ोतरी

Haryana Roadways: हरियाणा के रोडवेज यात्रियों के लिए बड़ी खबर, किराये में हुई इतनी बढ़ोतरी

Haryana Roadways : हरियाणा के रोडवेज यात्रियों को बड़ा झटका लगा है। पंजाब सरकार द्वारा रोडवेज बसों के किराए में बढ़ोत्तरी करने के बाद हरियाणा रोडवेज ने भी बसों के किराये में बढ़ोत्तरी कर दी है। इस फैसले से लाखों यात्रियों को झटका लगा है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

अंबाला से चंडीगढ़ रूट पर 10 रुपये का इजाफा

हरियाणा रोडवेज की बसों में किराया बढ़ोतरी का सबसे अधिक असर अंबाला से चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों पर पड़ेगा। इस रूट पर बस किराये में 10 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

पहले चार साल पहले हरियाणा रोडवेज ने किराया बढ़ाया था, जिसके बाद अब पंजाब की ओर से किराया बढ़ाने के चलते हरियाणा रोडवेज ने भी अपने किराए संशोधित किए हैं।

पंजाब के रूटों पर कितना बढ़ा किराया?

हाल ही में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद पंजाब में रोडवेज बसों के किराये में 23 पैसे से लेकर 46 पैसे प्रति किलोमीटर तक की वृद्धि की गई है। इसके बाद हरियाणा रोडवेज की पंजाब रूटों पर जाने वाली बसों में भी किराया बढ़ाया गया है।

मुख्य किराया वृद्धि (तालिका)

रूट              पुराना  नया किराया

चंडीगढ़ से दिल्ली 305 रुपये      315 रुपये
चंडीगढ़ से पिपली 125 रुपये      135 रुपये
चंडीगढ़ से अंबाला 75 रुपये       85 रुपये
चंडीगढ़ से शाहाबाद 100 रुपये  110 रुपये
अंबाला से लुधियाना 160 रुपये   185 रुपये
अंबाला से जालंधर 240 रुपये     280 रुपये
अंबाला से अमृतसर 340 रुपये   400 रुपये
अंबाला से जीरकपुर 50 रुपये     60 रुपये

हरियाणा रोडवेज की चार साल में पहली किराया वृद्धि

हरियाणा रोडवेज ने चार साल बाद अपने किरायों में बदलाव किया है। रोडवेज की सामान्य बसों में अब 1.22 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया वसूला जाएगा, जबकि एचवीएसी बसों में यह किराया 1.46 रुपये प्रति किलोमीटर और लग्जरी वोल्वो बसों में 2.44 रुपये प्रति किलोमीटर तय किया गया है।

इस नई वृद्धि के चलते चंडीगढ़ से दिल्ली का किराया अब 305 रुपये से बढ़कर 315 रुपये हो गया है, जबकि चंडीगढ़ से पिपली और शाहाबाद जैसे छोटे रूटों पर भी 10-15 रुपये तक का इजाफा हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *