Government News: नरेंद्र मोदी का बड़ा ऐलान! इन 3 करोड लोगों को जबरदस्त फायदा

21 February को देर रात को चली cabinet बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं इन फैसलों का सीधा असर देश के लाखों करोड़ों लोगों पर पड़ने वाला है Rewari Live की आवाज ने आपको पहले ही गाना FRP और Space सेक्टर पर लिए गए फैसले के बारे में बताया था इसके साथ ही सरकार ने महिलाओं के लिए भी कई बड़े अहम फैसले लिए हैं जानिए हम आपको बताते हैं कौन से फैसला हैं वह.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

महिला सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला

ओरत सुरक्षा (Mahila Security) को लेकर बड़ा एलान और बड़ा फैसला लिया है PM नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय mantrimandal ने 2021-22 से 25 26 की अवधि के दौरान 1179.72 करोड रुपए की कुल लागत पर महिला security पर योजनाओं के कार्यों को जरूरी और जारी रखने के लिए मंजूरी दे दी है मंत्रालय के प्रस्ताव को भी इस फैसले पर मंजूरी मिल गई है.

PM द्वारा कहा गया कि 1179.72 करोड रुपए के कल भारी परियोजनाओं परिवहन में से गृह मंत्रालय अपने Budget से कल 885 Point 49 करोड रुपए प्रदान करेगा और 294.33 करोड रुपए Fund से वित घोषित किया गया है.

गन्ना किसानों के लिए नए बड़ा फैसला

PM नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों के लिए बड़े ही और मजेदार फैसले लिए हैं आर्थिक मामलों की cabinet समिति ने चीनी सीजन 2024 25 के लिए गन्ने की FRP 340 रुपए प्रति क्विंटल को किसानों के लिए मंजूरी दे दी है. गन्ने की FRP ₹25 प्रति क्विंटल बड़ी है बढ़ोतरी चीनी की सीजन 2024 25 के लिए लागू की गई है.

सरकार द्वारा घोषित संशोधित FRP 1 अक्टूबर 2024 से लागू होनी है सरकार का मानना है कि गाने की A2+FL लागत से 107% अधिक पर घोषित नई FRP गणना किसने की समृद्धि सुनिश्चित करने वाली है.

Space Sector के लिए FDI की शर्ते

Cabinet के फैसले के मुताबिक सैटेलाइट मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशन Data प्रोडक्शन में ऑटोमेटिक रोड में 74 फिटी तक FDI को मंजूरी मिली है.

ननरेंद्र मोदी देश हमारे भारत देश के प्रधानमंत्री है और वह हमारे भारत देश के लिए अच्छे-अच्छे काम करते हैं. ऐसा ही एक कमरेबड़ी में करने आ रहे हैं. जो कि आप सबको पता होगा कि रेवाड़ी में नरेंद्र मोदी 16 जनवरी को आने वाले हैं. या नहीं की 16 जनवरी को आने वाले हैं इसलिए आने की तैयारी जोरों से चल रही है.

Sanju Dulgach

My Name is Sanju Dulgach and I have more than 5 Years experience in Digital Media. I worked websites like - Haryanaekhabar.com, Haryanapress.com, Newsbbn.in, Livebreaking.in, Haryananews.co and some more websites.

View all posts by Sanju Dulgach →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *