Haryana News: हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए जरूरी खबर, 15 ट्रेनों के बदले रूट, देखें पूरी लिस्ट

Haryana News: हरियाणा में 15 ट्रेनों के रूट बदले गए है। इनमें अधिकतर रेवाड़ी होकर चलने वाली ट्रेनें शामिल है। अगर आप भी ट्रेन से सफर कर रहे है तो पहले ये जरूरी खबर पढ़ लें।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रखरखाव कार्य के चलते रेल यातायात बाधित होने के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर चलने वाली 15 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।

 

दरअसल पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर धारेवाड़ा-सिद्धपुर-छापी स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के लिए रखरखाव कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते इन ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। यहां देखिए कौन- कौन सी ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव ?

 

इन ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव

1. गाड़ी संख्या 20937, पोरबंदर-दिल्ली सराय ट्रेन 27 जुलाई को पोरबंदर से प्रस्थान करेगी। वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी।
2. गाड़ी संख्या 19223, गांधीनगर कैपिटल-जम्मूतवी ट्रेन 26 और 29 जुलाई को गांधीनगर कैपिटल से प्रस्थान करेगी। ये ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी।
3. गाड़ी संख्या 19031, अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश ट्रेन 26 और 29 जुलाई को अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी। ये ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी।

 

4. गाड़ी संख्या 19565, ओखा-देहरादून ट्रेन 26 जुलाई को ओखा से प्रस्थान करेगी। ये ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी।
5. गाड़ी संख्या 07055, काचीगुडा-हिसार ट्रेन 25 जुलाई को काचीगुडा से प्रस्थान करेगी। ये ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी।
6. गाड़ी संख्या 12957, साबरमती-नई दिल्ली ट्रेन 26 और 29 जुलाई को साबरमती से प्रस्थान करेगी। ये रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी।

 

7. गाड़ी संख्या 12915, साबरमती-दिल्ली ट्रेन 26 और 29 जुलाई को साबरमती से प्रस्थान करेगी। ये ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी।
8. गाड़ी संख्या 12216, बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय ट्रेन 26 और 28 जुलाई को साबरमती से प्रस्थान करेगी। ये ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी।
9. गाड़ी संख्या 22451, बान्द्रा टर्मिनस-चंडीगढ ट्रेन 29 जुलाई को साबरमती से प्रस्थान करेगी। ये ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी।

 

10. गाड़ी संख्या 19027, बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी ट्रेन 27 जुलाई को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी। ये ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी।
11. गाड़ी संख्या 09557, भावनगर टर्मिनस-दिल्ली कैंट ट्रेन 26 जुलाई को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी। ये ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी।
12. गाड़ी संख्या 22915, बान्द्रा टर्मिनस-हिसार ट्रेन 29 जुलाई को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी। ये ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी।

 

13. गाड़ी संख्या 19415, साबरमती-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा ट्रेन 28 जुलाई को यशवन्तपुर से प्रस्थान करेगी। ये ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी।
14. गाड़ी संख्या 22476, कोयम्बटूर-हिसार ट्रेन 27 जुलाई को कोयम्बटूर से प्रस्थान करेगी। ये ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी।
15. गाड़ी संख्या 14312, भुज-बरेली ट्रेन 26 जुलाई को भुज से प्रस्थान करेगी। ये रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *