Haryana VIP Number: हरियाणा में VIP नंबर का क्रेज! 7777 के लिए खर्च डाले 16 लाख रुपये

Haryana VIP Number: हरियाणा में वीआईपी नंबर का शौक बढ़ता जा रहा है और कई बार इसकी बोली लाखों में चली जाती है। ऐसा ही कुछ यमुनानगर जिले में में हुआ है, जिसमें मोटर व्हीकल की नई सीरीज शुरू होने पर ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा इसकी वीआईपी नंबरों की नीलामी की गई थी।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

पहले पांच नंबर की नीलामी में भाग लेने वाले काफी लोग थे। जिसके चलते 50000 रुपए के बेस प्राइज (Base Price) का नंबर 7777 की अंतिम बोली 16 लाख पांच हजार में छुटी। जबकि 50000 हजार के बेस प्राइज के नंबर 1000 की बोली 4 लाख में हुई।

9000 नंबर की बोली 95000 में, इसी तरह 5000 नंबर वाले को 74000 और 2222 नंबर वाले को 80000 का भुगतान करना पड़ा है। SDM सोनू राम ने बताया कि शुरू के पांच नंबरों में एक से ज्यादा बोली देने वाले थे जिसके चलते नीलामी हुई और सर्वाधिक 16 लाख 5000, प्रथम नंबर 7777 वाले को बोली दी गई।

उन्होंने बताया कि 8888 नंबर 50000 में इसी तरह 3000 नंबर 50000 में 5555 नंबर 50 हजार में और 9999 नंबर भी 50000 में बिका है। उन्होंने यह भी बताया कि पुरानी सीरीज समाप्त होने के बाद नई सीरीज एचआर 02बीए शुरू की गई है।

लोगों का कहना है कि शोक का कोई मोल नहीं होता। वहीं एक दिलचस्प बात यह भी सामने आई है कि जिन लोगों ने बोली में यह नंबर खरीदे हैं उनमें से कुछ ने अभी तक गाड़ी ही नहीं खरीदी। ट्रांसपोर्ट विभाग का भी यह नियम है कि 90 दिन के अंदर गाड़ी लेकर उस पर नंबर लगाना होता है, अन्यथा वह नंबर जप्त कर लिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *