HSSC ने निकाली इन पदों के लिए फिजिकल टेस्ट की तारीख, यहाँ जाने पूरी Detail

HSSC ने निकाली इन पदों के लिए फिजिकल टेस्ट की तारीख, यहाँ जाने पूरी Detail

चंडीगढ़ : HSSC ने विज्ञापन संख्या 4/2024 के तहत ग्रुप 56 व 57 के विभिन्न पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों के शारीरिक माप परीक्षण (PMT) और फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

HSSC की तरफ से विभिन्न पदों के लिए ग्रुप नंबर 1, 2, 56, 57 की लिखित परीक्षा का आयोजन करवाया जा चुका है । ग्रुप नंबर 56 और 57 में कुछ ऐसे पद भी शामिल है, जिनके लिए PMT तथा PST होना है। ऐसे में आयोग की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया है । सभी पदों के लिए Shortlist Candidates का PMT और PST Test 5 सितंबर से 10 सितंबर 2024 तक होगा।

ग्रुप 56 की श्रेणी संख्या 320 के तहत अस्सिटेंट सुपरीटेंडेंट जेल (पुरूष), श्रेणी संख्या 321 के तहत अस्सिटेंट सुपरीटेंडेंट जेल (महिला), श्रेणी संख्या 325 के तहत कंपनी कमांडर, श्रेणी संख्या 337 के तहत प्लाटून कमांडर और ग्रुप 57 की श्रेणी संख्या 381 के तहत महिला वार्डर और श्रेणी संख्या 382 के तहत वार्डर (पुरूष) के पद शामिल हैं।

HSSC ने निकाली इन पदों के लिए फिजिकल टेस्ट की तारीख, यहाँ जाने पूरी Detail

PMT प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए उम्मीदवार अपीलीय समिति के समक्ष मशीन के दूसरे सेट के साथ PMT को पुनः आयोजित करने के लिए अपील भी कर सकता है।

जिन महिला अभ्यर्थियों को चिकित्सीय समस्या हैं, वे सभी प्रासंगिक दस्तावेजों/चिकित्सा रिपोर्टों के साथ अनुलग्नक-ए के अनुसार निर्धारित तिथियों पर कमरा नंबर 301, सिविल अस्पताल, सेक्टर-6, पंचकुला में गठित मेडिकल बोर्ड में आ सकती हैं।

HSSC ने निकाली इन पदों के लिए फिजिकल टेस्ट की तारीख, यहाँ जाने पूरी Detail

यहां से करें Admit Card डाउनलोड

जो अभ्यर्थी अपना Admit Card डाउनलोड करना चाहते है वे https://adv042024।hryssc।com/ लिंक पर जाकर अपना रोल नो आदि डाउनलोड कर सकते हैं। Admit Card डाउनलोड करने के लिए। उपरोक्त सभी पदों के लिए PMT और PST टेस्ट 5 सितंबर से 10 सितंबर तक दिन भर अलग-अलग शिफ्ट में होगा। पहली शिफ्ट सुबह 6:30 बजे से शुरू होगी। इस संबंध में उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट से अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *