Metro in Gurugram: हरियाणा के पुराने गुरुग्राम में होगा मेट्रो का विस्तार, ये है पूरा प्लान ​​​​​​​

Metro in Gurugram: हरियाणा के पुराने गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार को लेकर गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) रेलवे एवं दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से डेपुटेशन पर 20 अधिकारी लेगी। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

 

सभी अधिकारी महाप्रबंधक (जीएम) से लेकर निदेशक (डायरेक्टर) स्तर के होंगे। डेपुटेशन पर आने के बाद जो अधिकारी जीएमआरएल में ही रहना पसंद करेंगे, वे रह सकते हैं।

 

रेलवे एवं दिल्ली मेट्रो से अधिकारियों को लेने का मुख्य उद्देश्य तकनीकी रूप से विशेषज्ञ अधिकारियों की टीम तैयार करना है ताकि मेट्रो विस्तार में किसी भी स्तर पर कमी न रहे।

 

मिलेनियम सिटी गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन से आगे पुराने गुरुग्राम में मेट्रो का विस्तार होना है। इसके लिए अलग से गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड नामक कंपनी बनाई है। कंपनी में अधिकारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है।

 

अधिकारियों को है मेट्रो विस्तार का अनुभव

 

 

 

 

डेपुटेशन पर महाप्रबंधक से लेकर निदेशक स्तर के अधिकारियों के कंपनी में आने के बाद जमीनी स्तर पर काम शुरू हो जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि अगले एक महीने के दौरान अधिकारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *