Railway News : त्योहारी सीजन में रेलवे की तरफ से यात्रियों को बड़ा तोहफा, 07 जोडी रेलसेवाओं में बढाये गए डिब्बे

Sikar News

Railway News : रेलवे द्वारा आगामी त्यौहारी मौसम में अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 07 जोडी रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-

1. गाडी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 08.10.24 से 31.10.24 तक तथा दिल्ली सराय से दिनांक 10.10.24 से 02.11.24 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

2. गाडी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से दिनांक 08.10.24 से 31.10.24 तक तथा उदयपुर सिटी से दिनांक 09.10.24 से 01.11.24 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

3. गाडी संख्या 14807/14808, जोधपुर-दादर- जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 08.10.24 से 29.10.24 तक एवं दादर से दिनांक 09.10.24 से 30.10.24 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

4. गाडी संख्या 20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी रेलसेवा में भगत की कोठी से दिनांक 10.10.24 से 31.10.24 तक एवं दादर से दिनांक 11.10.24 से 01.11.24 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

5. गाडी संख्या 20485/20486, जोधपुर-साबरमती-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 10.10.24 से 31.10.24 तक एवं साबरमती से दिनांक 12.10.24 से 02.11.24 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

6. गाडी संख्या 20492/20491, साबरमती-जैसलमेर-साबरमती रेलसेवा में साबरमती से दिनांक 10.10.24 से 31.10.24 तक एवं जैसलमेर से दिनांक 11.10.24 से 01.11.24 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

7. गाडी संख्या 04805/04806, भगत की कोठी-ओखा-भगत की कोठी रेलसेवा में भगत की कोठी से दिनांक 12.10.24 से 26.10.24 तक एवं ओखा से दिनांक 13.10.24 से 27.10.24 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *