हरियाणा के विधानसभा चुनाव में इस बार मिलेंगे ऐसे ऐसे चुनाव चिन्ह, देखकर चकरा जाएगा सिर

हरियाणा के विधानसभा चुनाव में इस बार मिलेंगे ऐसे ऐसे चुनाव चिन्ह, देखकर चकरा जाएगा सिर

Haryana News : हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्तूबर को मतदान होगा। चुनाव को लेकर पांच सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से प्रत्याशी अपने चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को छोड़कर अन्य प्रत्याशियों के लिए निर्वाचन आयोग ने चुनाव चिन्ह जारी कर दिए हैं। जो निर्दलीय उम्मीदवारों को दिए जाएंगे। इनमें किसी को अंगूर तो किसी को शिमला या हरी मिर्च चुनाव चिन्ह मिलेगा।

किसी को खाने की थाली मिलेगी तो किसी को एसी मिलेगा। किसी को सेब तो किसी को डबल रोटी चुनाव चिन्ह मिलेगा।

  • 16 सितंबर को नामांकन वापस लेने के साथ ही उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलॉट किए जाएंगे।
  • निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव लड़ने वाले निर्दलीय नेताओं के लिए 190 चुनाव चिन्ह जारी किए हैं। यही उन्हें दिए जाएंगे।

इन चुनाव चिन्हों में ऑटो रिक्शा, बबी वॉकर, गुब्बारा चूड़ियां चुनाव चिन्ह भी है। किसी प्रत्याशी को फलों से युक्त टोकरी मिलेगी तो किसी को बल्ला और बल्लेबाज चुनाव चिन्ह के रूप में मिलेगा।

इनके अलावा चुनाव चिन्हों में बैटरी-टार्च, मोतियों का हार, बेल्ट, बेंच, साइकिल, पंप, दूरबीन, बिस्कुट, ब्लैक बोर्ड शामिल है। किसी प्रत्याशी को आदमी व पाल युक्त नौका मिलेगी तो किसी को बक्सा, डबल रोटी और ब्रेड टोस्टर चुनाव चिन्ह मिलेगा। किसी को ईंटें, ब्रीफकेस, ब्रुश, बाल्टी मिलेगा तो किसी प्रत्याशी को केक, कैलकुलेटर और किसी को कैमरा, मिलेगा।

फूलगोभी, चप्पल भी शामिल

अन्य चुनाव चिन्हों में कैरम बोर्ड, फूलगोभी, सीसीटीवी कैमरा, जंजीर, चक्की, चपाती, रोलर, चप्पल, शतरंज बोर्ड, चिमनी, कोट, नारियल फार्म, कलर-ट्रे और ब्रुश, कंप्यूटर माउस, चारपाई, क्रेन, घन, कटिंग प्लायर, हीरा, डीजल पंप, डिश एंटीना, डोली, दीवार घड़ी

दरवाजे का हैंडल, ड्रिल मशीन, डंबल्स, कूड़ादान, कान की बालियां, बिजली का खंभा, लिफाफा, एक्सटेंशन बोर्ड, बांसुरी, फुटबॉल खिलाड़ी, फव्वारा, फ्राक, फ्राइंग पैन, कीप, गन्ना किसान, गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा, अदरक, कांच का गिलास, ग्रामोफोन, हाथ गाड़ी, हारमोनियम, हेडफोन, हेलमेट, हॉकी और बॉल, रेत घड़ी,

आईसक्रीम, पानी गर्म करने की रॉड, प्रैस, कटहल, केतली, किचन सिंक, भिंडी, लेडी पर्स, लैपटॉप, कुंडी, लैटर बॉक्स, लाइटर, लूडो, लंच बॉक्स, माचिस की डिब्बी, माइक, मिक्सी, नागरिक, नेल कटर, गले की टाई, नूडल्स कटोरा, कड़ाही, पैंट, मूंगफली और मटर, पेन ड्राइव, कलम की निब सात किरणों वाली, पेन स्टैंड, पेंसिल डिब्बा, पेंसिल शाॅर्पनर, पेंडुलम, मूसल और खरल शामिल है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *