Sonipat News: हरियाणा के सोनीपत जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ बिजली विभाग के लाइनमैन को सस्पेंड करने के आदेश दिए गए है। बता दे की आज प्रदेश के सोनीपत जिले में प्रशासन द्वारा लगाए गए समाधान शिविर लगाया गया था। इस समाधान शिवर में डीसी डा. मनोज कुमार ने लोगों की समस्याएं सुनी।
सोनीपत DC ने आदेश दिए
बता दे की सोनीपत के लघुसचिवालय में डीसी ने 63 शिकायतें सामने आई और 8 शिकायतों का हाथो हाथ निवारण कर दिया। इसके अलावा 55 शिकायतों को समाधान के लिए संबंधित विभागों में भेजा गया।
इस दौरान डीसी ने एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बिजली निगम के लाइनमैन को सस्पेंड करने के आदेश दिए। समाधान शिविर में 8 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कराया गया।
लाइनमैन को सस्पेंड करने की ये थी वजह
बता दे की सोनीपत के लघु सचिवालय में समाधान शिविर के दौरान सोनीपत की फौजी कॉलोनी निवासी कैप्टन जगबीर सिंह ने डीसी डॉ. मनोज कुमार को शिकायत दी कि बिजली मीटर से उसके घर तक आने वाली तार किसी कारण जल गई थी।
उसे बदलवाने के लिए वो काफी बार फ़ोन कर चुके थे, लेकिन बार बार कहने पर भी इस समस्या का सामाधान नहीं हो रहा था। इस पर डीसी ने बिजली निगम के एसई को आदेश दिए कि वे संबंधित लाइनमैन को सस्पेंड करें।