Hisar News: हिसार के लोगों को मिली कई बड़ी सौगातें, हरियाणा सीएम ने किया उद्धघाटन

HIsar News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को ‌हिसार पहुंचे और उन्होंने जिला वासियों को कई बड़ी सौगाते दी। बता की हरियाणा के मुख्यमंत्री चुनाव से पहले जिले के लोगों से किये वादे को को पूरा करने में लगे हुए है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

इसी के चलते वो महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा में बनें खेल परिसर और कन्या छात्रावास का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महाराजा अग्रसेन को नमन करते हुए कहा कि यह कॉलेज महाराजा अग्रसेन जी के मानव सेवा के अभियान को निरंतर जारी रखेगा।

उन्होनें कहा कि ओपी जिंदल ने जो पौधा लगाया था, वो आज वट वृक्ष बन गया है, ये हमारे लिए गर्व की बात है। यह मेडिकल कॉलेज हर व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के हमारे लक्ष्य को पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

4 एकड़ में बने खेल परिसर में तीन मल्टीपर्पज हॉल

नायब सिंह सैनी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में ये दो नई सुविधाएं विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी रहेंगी। 4 एकड़ में बने खेल परिसर में तीन मल्टीपर्पज हॉल, स्विमिंग पूल, जिम, योग कक्ष व रेस्टोरेंट बनाए गए हैं।

इस पर 10 करोड़ रुपये की लागत आई है। 5 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से तीन एकड़ में बने छात्रावास में 54 कमरे बनाये गये हैं, जिससे ‌छात्राओं को बेहतर आवासीय सुविधा उपलब्ध होगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने संस्थान को अपने ऐच्छिक कोष से 31 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *