Haryana Hisar Airport: हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट से जल्द उड़ान भरेंगे जहाज, डीजीसीए ने जारी किया लाइसेंस

 | 

Hisar Airport: हरियाणा वासियों के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है। हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट को जहाज उड़ाने का लाइसेंस मिल गया है। इसके लिए डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने लाइसेंस जारी किया है। 

अब इस एयरपोर्ट से कई राज्यों के लिए घरेलू हवाई यात्रा की सुविधा मिल सकेगी। हिसार से केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश के अयोध्या, गुजरात के अहमदाबाद, राजस्थान के जयपुर और जम्मू के लिए घरेलू उड़ान शुरू होंगी। 

इसके लिए सरकार और एजेंसी के बीच एमओयू भी साइन हो चुका है। अप्रैल के पहले सप्ताह तक अयोध्या के लिए उड़ान शुरू होने की उम्मीद है। अभी एयरपोर्ट पर 2 फेज का काम पूरा हो चुका है। 10 हजार फुट का रनवे और टैक्सी- वे बनकर तैयार है।

इसके साथ ही फेज 3 का काम शुरू करने से पहले प्रधानमंत्री को भी निमंत्रण भेजा गया है। एयरपोर्ट के पास 2,988 एकड़ जमीन पर इंटीग्रेटेड मार्केटिंग क्लस्टर तैयार किया जाएगा।

इन ऑब्जेक्शन को दूर कर मिला लाइसेंस

पिछले दिनों दो फेज का काम पूरा होने के बाद एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया ने लाइसेंस अप्लाई कर दिया था, मगर DGCA की तरफ से निरीक्षण करने के बाद 44 ऑब्जेक्शन लगा दिए गए थे। 

इन 44 ऑब्जेक्शन को दूर करने के बाद फिर से अप्लाई किया गया, तो उसके बाद दोबारा ऑब्जेक्शन लगा दिया गया। लेकिन अब सभी ऑब्जेक्शन को दूर किए जाने के बाद डीजीसीए ने आखिरकार लाइसेंस जारी कर दिया है।

शंख के आकार का बनेगा टर्मिनल

हिसार एयरपोर्ट पर फेज 3 में 21 लाख पैसेंजर क्षमता का शंख के आकार का टर्मिनल बनाया जाना है। जिसपर करीब 450 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बरवाला चुंगी से नए टर्मिनल तक 6 लेन की सड़क बनेगी। 

यह निर्माण कार्य 37970 वर्ग मीटर क्षेत्र में पूरा होगा। एयरपोर्ट पर लग चुका डीवीओआर हिसार एयरपोर्ट पर धरती से किसी भी जहाज को दिशा दिखाने के लिए डीवीओआर को लगाया जा चुका है। 

इससे मैदान पर मौजूद कर्मचारी हर जहाज को उसके गंतव्य तक पहुंचने में मदद करेंगे। यह एटीसी व अन्य कर्मचारियों को काफी काम आता है। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट पर इसे लगाना काफी जरूरी होता है।

News Hub