home page

रेवाड़ी जिला हरियाणा समेत तीन तीन राज्यों का सफर करेगा आसान, 800 करोड़ का ये प्रोजेक्ट लेकर आएगा राहत

हरियाणा समेत आस पास के राज्य जैसे राजस्थान दिल्ली के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है बता दे की इस हरियाणा के रेवाड़ी जिले में वर्ष 2024 में विकास की कई योजनाएं परवान चढ़ीं तो वर्षों से अटकी कई योजनाओं को हरी झंडी मिली। 
 | 
hj

Rewari News: हरियाणा समेत आस पास के राज्य जैसे राजस्थान दिल्ली के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है बता दे की इस हरियाणा के रेवाड़ी जिले में वर्ष 2024 में विकास की कई योजनाएं परवान चढ़ीं तो वर्षों से अटकी कई योजनाओं को हरी झंडी मिली। 

बता दे की अब जिले की कई ऐसी योजनाओं पर काम शुरू हो गया है। विकास, सड़क, स्वास्थ्य, रोजगार, यातायात, डेयरी व खेल से जुड़ी परियोजनाओं पर करीब 1700 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उम्मीद है कि 2025 में कई परियोजनाएं पूरी होंगी और लाखों लोगों को लाभ मिलेगा

आउटर बाईपास का निर्माण इस साल होगा पूरा
हरियाणा का रेवाड़ी जिला कई राज्यों को जोड़ने के लिए एक अहम कड़ी बनता जा रहा है।  प्रदेश में रेवाड़ी का यह प्रोजेक्ट दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा के कई जिलों के लिए वरदान शाबित होगा। 

एक लाएन ट्रैफिक के लिए खोल दी है
शहर में 800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बन रहे एनएच- 352 बांबड़ व दिल्ली-जयपुर हाईवे संख्या 48 को जोड़ने वाले आउटर बाईपास की एक लाएन ट्रैफिक के लिए खोल दी है। करीब 14 किलोमीटर लंबे बाईपास का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।

 रेवाड़ी, पटौदी व गुरुग्राम दो लेन सड़क हो रही है फोरलेन 


 इस बाईपास का निर्माण कार्य 2025 में पूरा होने की उम्मीद है। एनएच-11 के इस हिस्से पर बाईपास के दोनों तरफ विकास होगा। इसके अलावा रेवाड़ी, पटौदी व गुरुग्राम दो लेन सड़क मार्ग को फोरलेन कर नेशनल हाईवे निर्माण करने के लिए प्रक्रिया चल रही है। यहां भी कार्य शुरू हो चुका है। ऐसे में जिले में 4 नेशनल हाईवे का जाल बिछाने से विकास को पंख लगने की उम्मीद है।